मधेपुरा के पहले ‘मॉडल थाना’ का हुआ उदघाटन

 रूद्र ना० यादव/23 जून 2012
मधेपुरा जिले के पहले मॉडल थाना का उदघाटन आज कोसी रेंज के डीआईजी संजय सिंह के हाथों हुआ.जिले का पहला आदर्श थाना का सिंघेश्वर में उदघाटन करते हुए डीआईजी ने कहा कि मधेपुरा में पहले आदर्श थाना बनने से यहाँ के लोगों को इसके माध्यम से बेहतर सेवा मिल सकेगी.सिंघेश्वर में इस पहले मॉडल थाना के उदघाटन होने से इलाके लोगों में हर्ष व्याप्त है.स्थानीय लोगों ने बताया कि इस थाना के भवन निर्माण की शुरुआत भी श्री संजय सिंह ने ही करवाया था, जब उस समय ये मधेपुरा के आरक्षी अधीक्षक थे.आज इनके द्वारा इस भवन का उदघाटन तब किया जा रहा है जब ये कमिश्नरी के सबसे बड़े पुलिस पदाधिकारी बन चुके हैं.लोगों ने अस अवसर पर ये आशा भी व्यक्त की कि जल्द ही बाबा सिंघेश्वर की कृपा से श्री संजय सिंह बिहार के डीजीपी बनें और उसके बाद मधेपुरा में किसी अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य और निर्माण की शुरुआत करें.
      मॉडल थाना के उदघाटन के इस अवसर पर डीआईजी संजय सिंह के साथ मधेपुरा के जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार और आरक्षी अधीक्षक सौरभ कुमार शाह के अलावे कई अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा बड़ी मात्रा में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे.
मधेपुरा के पहले ‘मॉडल थाना’ का हुआ उदघाटन मधेपुरा के पहले ‘मॉडल थाना’ का हुआ उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 23, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.