आंगनबाड़ी के बच्चे हो रहे बीमार,प्रशासन बेखबर

संवाददाता/13 जून 2012
भीषण गर्मी से आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे हो रहे हैं बीमार.सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर है बेपरवाह.जिले में जहाँ वीआईपी लोगों के बच्चे आजकल घर में आराम फरमा रहे हैं वहीं गरीबों के बच्चे भूख और गर्मी से बिलबिलाते नजर आ रहे हैं.सरकार योजना तो बना रही है पर शायद इन योजनाओं के सही कार्यान्वयन के प्रति गंभीर नजर नहीं हैं.जहाँ जिले के सारे स्कूलों को सरकारी आदेश के तहत गर्मी छुट्टी देकर बंद कर दिया गया है वहीं आंगनबाड़ी के बच्चों को इस कड़ी धूप में भी केन्द्रों तक आने के लिए मजबूर किया जा रहा है.सुबह आठ बजे से बारह बजे तक चलने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों की उपस्थिति यदि थोड़ी कम हो गयी है तो इसकी एक वजह धूप से केन्द्रों तक आने-जाने की वजह से बच्चों का बीमार पड़ना भी है.पर इन गरीब बच्चों के माता-पिता की भी बड़ी लाचारी है.गरीबी के कारण आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले पोषाहार के लालच में ये अपने बच्चों को केन्द्र तक भेज देते हैं.दूसरी बात कि इन बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने में सेविका से लेकर सीडीपीओ तक का दवाब रहता है जो प्रशासन के आदेश के आलोक में उनकी मजबूरी है.अधिकाँश केन्द्रों पर बिजली और पानी का इंतजाम नहीं होने के कारण बच्चों की तबियत बिगड़ जाना स्वाभाविक है.
   अभिभावक आक्रोशित हैं और प्रशासन की नाकाफी व्यवस्था से नाखुश भी.कहते हैं केन्द्रों के समय को इस गर्मी में बदल दिया जाना चाहिए.सुबह सात से नौ के बीच ही बच्चों को पोषाहार देकर छुट्टी दे देनी चाहिए.पर शायद केन्द्रों को इन्तजार है जिलाधिकारी के आदेश का और जिलाधिकारी को राज्य सरकार का.पर कहीं फैसला लेने में देर न हो जाए और ग़रीबों के बच्चे भीषण गर्मी के कहर का शिकार न हो जाए.
(खबर से सम्बंधित वीडियो देखें,यहाँ क्लिक करें)
आंगनबाड़ी के बच्चे हो रहे बीमार,प्रशासन बेखबर आंगनबाड़ी के बच्चे हो रहे बीमार,प्रशासन बेखबर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 13, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.