विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस का समाहरणालय के समक्ष धरना

संवाददाता/02 जून 2012
विभिन्न मांगों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमिटी मधेपुरा ने आज जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया.कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार विरोधी भाषण देते हुए आपनी मांगों से सम्बंधित ज्ञापन राज्यपाल को भेजा.कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं की मुख्य मांगें थीं, माननीया रंजीत रंजन,पूर्व सांसद एवं आफाक आलम, विधायक सहित छब्बीस राजनैतिक कार्यकर्ताओं पर से पूर्णियां में झूठा मुकदमा वापस लिया जाय तथा दोषी पदाधिकारियों को दण्डित किया जाय.मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय.मधेपुरा नगर परिषद् क्षेत्र के जल निकासी हेतु नाला निर्माण के लिए मास्टर प्लान बनाई जाय.मधेपुरा में इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा बीएड कॉलेज की पूर्व में की गयी घोषणा पर काम किया जाय.कुसहा बाढ़ त्रासदी में ध्वस्त मधेपुरा-पूर्णियां रेलवे लाइन शीघ्र पूरा कर परिचालन सुनिश्चित किया जाय.मधेपुरा विद्युत रेल ईंजन कारखाना शीघ्र प्रारम्भ किया जाय.राज्यरानी सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को मधेपुरा से परिचालित किया जाय.इसके अलावे और भी कई मांगें थी जिनकी ओर बिहार सरकार का ध्यान जिला कांग्रेस ने इस धरना के माध्यम से दिलाया.
     धरना में मुख्य रूप से जिला कौन्गेर कमिटी के अध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, विक्रम यादव, अनवारूल हसन, सैयद सयुद आलम, रामलखन यादव, बालेश्वर चौधरी, कुशेश्वर दास, फरीद आलम, भुवनेश्वर राम, कामेश्वर सिंह, धीरेन्द्र कुमार, अजिर बिहारी, मानिक राम,गणेश चन्द्र यादव उर्फ हेल्लो बाबू, ओमप्रकाश, राजेश रजनीश, विमल किशोर गौतम, पप्पू, अनिल रजक, देवाशीष, जीतराम यादव, खुशखुश, चन्द्रिका यादव, प्रभात कुमार मिस्टर, दिलीप यादव उर्फ दिग्गज, दिलीप सम्राट, रौशन कुमार, श्री कान्त आदि उपस्थित थे.
विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस का समाहरणालय के समक्ष धरना विभिन्न मांगों को लेकर कांग्रेस का समाहरणालय के समक्ष धरना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 02, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.