छेड़खानी को लेकर वीसी के बयान पर भडके छात्र संगठन

 राकेश सिंह/१२ अप्रैल २०१२
मंडल विश्वविद्यालय वीसी डा० अरूण कुमार द्वारा छात्र संगठन से जुड़े कुछ छात्रों पर लड़कियों के साथ छेड़खानी के आरोप का मामला तूल  पकड़ता जा रहा है.मालूम हो कि जिले के विभिन्न समाचारपत्रों में वीसी के उस बयान को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था जिसमें उन्होंने संगठन से जुड़े छात्र द्वारा लड़कियों से छेड़खानी की बात कही थी. विभिन्न छात्र संगठन के अधिकाँश नेताओं ने कुलपति के इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.संगठन के कई नेताओं ने इसे कुलपति की साजिश करार दिया है.एआईएसएफ के छात्र जिलाध्यक्ष मनोज कुमार वीसी के ऐसे बयान से सहमत नहीं हैं.वे कहते हैं कि कुलपति की टिप्पणी शर्मनाक और गुमराह करने वाली है.वे इसके समर्थन में या तो सबूत पेश करें या वे अपनी टिप्पणी को वापस करें.वे आगे ये भी कहते हैं कि यदि किसी छात्र के खिलाफ ऐसा सबूत पेश किया जाता है तो वैसे छात्र के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए.हालांकि इसी संगठन के छात्रनेता हर्षवर्धन सिंह राठौर वीसी के उस कथित बयान का समर्थन करते हैं जिसमें उन्होंने छेड़खानी का आरोप लगाया था.राठौर कहते हैं कि विश्वविद्यालय के परिसर का मैंने जो अध्ययन किया है उसके अनुसार कुछ संगठन के ऐसे नेता भी हैं जिनकी लड़कियों के साथ छेड़खानी करना दिनचर्या बन गयी है.एक ही संगठन के दो छात्रनेताओं के अलग-अलग तरह के बयान को देखकर स्पष्ट लगता है कि ऑल इण्डिया स्टूडेंट फेडरेशन वीसी मुद्दे पर दोफाड़ हो रहा है.
    एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रतिनिधि प्रभात कुमार मिस्टर भी इस बात से सहमत हैं कि छेड़खानी के मुद्दे की बात यदि कुलपति ने की है तो उन्हें सबूत पेश करना चाहिए.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राहुल कुमार यादव कहते हैं कि कुलपति मनगढंत बातें कर रहे हैं.ये ऐसा इसलिए कह रहे हैं जिससे कि छात्र इनके खिलाफ धरना-प्रदर्शन नहीं करें.यदि छेड़खानी हुई थी तो उन्हें इस मामले में एफआईआर करानी चाहिए थी.छेड़खानी वाली बात गलत है.वैसे भी ये बात पहले कभी नहीं उठी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ही विश्वविद्यालय संगठन मंत्री वीरेंद्र कुमार का मानना है कि छात्र संगठन को कमजोर करने के लिए कुलपति ने ऐसा आरोप लगाया है.
   छात्र राजद कुलपति के छेड़खानी के आरोप को बेबुनियाद और साजिस मानते हैं.छात्र राजद के जिलाध्यक्ष विवेक कुमार कहते हैं कि कुलपति ने ऐसा बयान देकर बहुत बड़ा घोर अपराध किया है.उनके पास कोई सबूत नहीं है, यदि उनके पास कोई सबूत है तो वे सबूत सामने लाये.विवेक का मानना है कि वे छात्र आंदोलन की दिशा को मोड़ने के लिए ऐसा हास्यास्पद बयान दे रहे हैं.उन्होंने वैसे छात्र नेताओं पर भी तीखी टिप्पणी की जो कुलपति के ऐसे दुर्भाग्यपूर्ण बयान का समर्थन करते हैं.
      लेकिन कुलपति के बयान और कार्यशैली की सबसे अधिक आलोचना छात्र जदयू के विश्वविद्यालय अध्यक्ष अशोक कुमार यादव करते हैं.वे सीधा कहते हैं कि वीसी ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया है.वे कहते हैं कि ये अपने कुकर्म को दबाने के लिए बहाना बनाते हैं.इनके समय में पठन-पाठन की बात नहीं होती है सिर्फ बिल्डिंग बनाने का काम होता.ये मंडल विश्वविद्यालय को दुधारू गाय समझते है.ये मधेपुरा के गौरव को घिनाने का काम करते हैं.इन्हें हम यहाँ से खदेड़ देंगे और इन्हें बाय पास से भागना पड़ेगा.अशोक कुलपति पर आरोपों की झड़ी लगा देते हैं.(इनके पूरे बयान को सुनने के लिए छात्र नेताओं के आरोपों का वीडियो अवश्य देखें).
   आरोप-प्रत्यारोपों की बात जितनी भी हो,पर छात्र नेताओं के उग्र रूप को देखते हुए तो यही लगता है कि विवादास्पद बयान के मामले में कुलपति पूरी तरह से घिर गए लगते हैं.मधेपुरा टाइम्स ने पूरे मामले पर कुलपति का बयान लेने का प्रयास किया तो पता चला कि कुलपति महोदय पटना गए हैं.उनके मोबाइल संख्यां-9334242817 पर जब हमने आज 3.39 अपराह्न पर संपर्क साधना चाहा तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला.मधेपुरा टाइम्स जल्द ही उनकी प्रतिक्रिया आप तक पहुंचाने का प्रयास करेगी.
छेड़खानी को लेकर वीसी के बयान पर भडके छात्र संगठन छेड़खानी को लेकर वीसी के बयान पर भडके छात्र संगठन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 12, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.