मधेपुरा में नए जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण

संवाददाता/०९ अप्रैल २०१२
आज शाम जिले के नए जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने मधेपुरा के जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया. निवर्तमान जिलाधिकारी मिन्हाज आलम मधेपुरा का प्रभार देने के बाद अब भागलपुर के आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे.नए जिलाधिकारी के प्रभार लेने के बाद जिला सभागार में आयोजित एक समारोह में निवर्तमान जिलाधिकारी मिन्हाज आलम ने उपस्थित पदाधिकारियों,कर्मचारियों और मीडियाकर्मी को संबोधित करते हुए कहा कि मधेपुरा में उनके छोटे से चौदह महीने के कार्यकाल में उन्हें कई अनुभवों से गुजरने पड़े.मधेपुरा में काम करने के अनुभव को सराहते हुए उन्होंने कहा कि कि यहाँ अधिकारियों और आम लोगों का उन्हें भरपूर सहयोग मिला जिसकी मदद से उन्होंने जिले के विकास कार्य को आगे बढ़ाया.उन्होंने कहा कि कोसी का भाग होने के कारण यहाँ बहुत सी समस्याएं हैं,पर उन्होंने हर क्षेत्र को विकसित करने का भरसक प्रयास किया.
    नए जिलाधिकारी उपेन्द्र कुमार ने इस अवसर पर कहा कि आना जाना तो नौकरी में लगा लगा ही रहता है.उन्होंने कहा कि सरकार की व्यवस्था को जनसहयोग से मूर्तरूप देना है.वे ३३ वर्षों से पन्द्रहों जिलों में काम करते नीचे से प्रोमोशन पाते हुए यहाँ तक  आये हैं.हम हर तरह से सार्थक प्रयास करेंगे और आलम साहब के द्वारा इशारा किये गए कार्यों को आगे बढ़ाएंगे ताकि एक कमिश्नर के रूप में ये भी जब हमारे कामों के बारे में सुनें तो हमें सराहें.
मधेपुरा में नए जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण मधेपुरा में नए जिलाधिकारी ने किया पदभार ग्रहण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 09, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.