संवाददाता/१६ मार्च २०१२
जिला भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ ,मधेपुरा के कार्यालय में प्रभात कु. मिस्टर की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी. जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की भूपेंद्र नारायण मंडल वि.वि. के विकास में माननीय कुलपति द्वारा किये जा रहे प्रयास काफी प्रशंसनीय है,लेकिन अभी भी वि.वि. दलालों के चंगुल से पुर्णतः मुक्त नहीं हो पाया है.
वहीँ छात्रनेता श्रीकांत राय ने वि.वि. के स्नाकोतरविभागों में सीटो की संख्याँ बढ़ने की मांग की है. सीटों की संख्याँ कम होने से छात्रों को नामांकन हेतु अन्यत्र भटकना पर रहा है.जिसके कारण मेधावी एबं गरीब छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है .
इस मौके पर प्रेमशंकर, अभिषेक, सम्पलजीत, अभय ,प्रशांत, रूपक ,सन्नी एवं अन्य मौजूद थे.
वहीँ छात्रनेता श्रीकांत राय ने वि.वि. के स्नाकोतरविभागों में सीटो की संख्याँ बढ़ने की मांग की है. सीटों की संख्याँ कम होने से छात्रों को नामांकन हेतु अन्यत्र भटकना पर रहा है.जिसके कारण मेधावी एबं गरीब छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है .
इस मौके पर प्रेमशंकर, अभिषेक, सम्पलजीत, अभय ,प्रशांत, रूपक ,सन्नी एवं अन्य मौजूद थे.
वि.वि. नहीं है दलालों के चंगुल से पुर्णतः मुक्त:एनएसयूआई
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2012
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 16, 2012
Rating:

No comments: