झल्लू बाबू के निधन पर शोकसभा

तिरंगे में लिपटा झल्लू बाबू का पार्थिव शरीर (फ़ाइल फोटो)
संवाददाता/२८ मार्च २०१२
वैसे तो वयोवृद्ध समाजसेवी रामानंद प्रसाद मंडल उर्फ झल्लू बाबू के निधन पर मधेपुरा के बहुत से लोग मर्माहत हैं, लेकिन जिला NSUI के कार्यालय में झल्लू बाबू के निधन पर एक शोकसभा आयोजित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.इस अवसर पर प्रभात कुमार मिस्टर ने कहा कि स्व० झल्लू बाबू हमारे समाज के लिए आदर्श थे.उन्होंने कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर समाज में शिक्षा की लौ जलाई.वहीं छात्रनेता श्रीकांत राय ने स्व० झल्लू बाबू के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि झल्लू बाबू एक अभिभावक के रूप में हमारे बीच हमेशा अमर रहेंगे.
   इस अवसर पर सम्पलजीत, प्रेमशंकर, अभिषेक, नीरज, चंद्रमणी, सुमित साना, आर्यन, छोटू, नवीन, श्याम, विकास व अन्य ने भी श्रद्धांजलि दी.
झल्लू बाबू के निधन पर शोकसभा झल्लू बाबू के निधन पर शोकसभा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 28, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.