कनेक्टिंग इंडिया,डिस्कनेक्टेड चौसा: बदहाल बीएसएनएल

आरिफ आलम /२७ मार्च २०१२
वैसे तो बीएसएनएल की अक्सर चरमराई सेवा को देखते हुए इसका एक अर्थ लोगों ने यह बना दिया कि भाई साहब नहीं लगेगा.पर जिले में बाक़ी जगहों का जो भी हाल हो पर चौसा प्रखंड में यह अर्थ कमोबेश लागू होता दीख रहा है.कभी बीएसएनएल मोबाइल का नेटवर्क खराब तो कभी लैंडलाइन और कभी दोनों.लैंडलाइन खराब हुआ तो ब्रॉडबैंड सेवा भी हो जाती है ठप्प.मोबाइल से बात करते वक्त लोग सशंकित रहते हैं कि कहीं अचानक ही बीच बात में नेटवर्क गायब न हो जाये. यही वजह है कि इस प्रखंड में बहुत सारे लोगों ने अब बीएसएनएल का दामन छोड़ना शुरू कर दिया है और दूसरे नेटवर्क का सहारा लेने लगे हैं.मार्च महीने को ही लीजिए इस महीने अब तक कुल मिलाकर करीब दस दिन चौसा की बीएसएनएल सेवा गायब रह चुकी है.पर बीएसएनएल के अधिकारी इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं दिखते.उदाकिशुनगंज के टेलीफोन एसडीओ विश्वजीत कुमार कहते हैं कि यहाँ की सेवा बिलकुल अच्छी है.इस महीने सड़क के काम चलने के कारण केबल कई बार कट गया था जिसकी वजह से होली के आसपास दो-चार दिनों के लिए डिस्टर्ब हुआ था.उन्होंने बताया कि जेसीबी मशीन से केबल कटने पर इसकी शिकायत एसडीओ और उचाधिकारियों को की गयी थी और फिर इसे जुड़वा दिया गया था.
  जो भी हो, बीएसएनएल पसंद करने वाले बहुत से लोग अभी भी इन्तजार में हैं कि चौसा में भी अन्य जगहों की तरह बदहाल सेवा सुधरे और वे फिर से एक बार बीएसएनएल का दामन थाम सके.
कनेक्टिंग इंडिया,डिस्कनेक्टेड चौसा: बदहाल बीएसएनएल कनेक्टिंग इंडिया,डिस्कनेक्टेड चौसा: बदहाल बीएसएनएल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 27, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.