सत्संगियों से पटा मधेपुरा:लाखों की भीड़

हरिनंदन बाबा
  संवाददाता/१२ फरवरी २०१२
अखिल भारतीय संतमत सत्संग का १०१वां महाधिवेशन के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भीड़ ने मधेपुरा में किसी भी अवसर पर उमड़ी भीड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया.विशालकाय ३६००० वर्ग फीट का पंडाल भी भक्तों के उत्साह के सामने छोटा पड़ गया.हजारों भक्तों ने तो पंडाल में बिछावन आदि लगा कर अपने को तीनों दिनों के लिए सुरक्षित ही कर लिया. संतमत के आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज के मंच पर आते ही लोगों का सिर श्रद्धा से झुक जाता है.यहाँ हो रहे कार्यक्रम में भजन कीर्तन सहित संगठन को भी मजबूत करने की दिशा में काम किये जा रहे हैं.भक्तों के लिए सत्संग समिति ने भोजन की भी मुफ्त व्यवस्था कर रखी है.बताया गया कि यहाँ एक शाम में करीब पचास हजार से अधिक लोग खाना खाते है.सत्संग स्थल आरपीएम कॉलेज तुनियाही पर विभिन्न संस्थाओं द्वारा कई स्टॉल भी लगाये गए हैं तथा अस्थायी दूकानों की भी भरमार है.भक्ति व पूजा से सम्बंधित सामान की बिक्री भी खूब हो रही है.

खाने को कतार
   मधेपुरा टाइम्स से विशेष बातचीत में आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज ने सत्संग के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ये वर्तमान समय की आवश्यकता है और इसी रास्ते पर चलकर व्यक्ति और राष्ट्र का विकास संभव है.(देखें वीडियो)
   वहीं दूसरी ओर भक्तों की भीड़ को काबू करने में पुलिस और प्रशासन बौनी नजर आ रही है.सत्संग स्थल के पास के सड़क पर अक्सर कई घंटों का जाम लग जाता है जिससे बहुत से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
सत्संगियों से पटा मधेपुरा:लाखों की भीड़ सत्संगियों से पटा मधेपुरा:लाखों की भीड़ Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 12, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.