दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी धराया

असली-नकली
रूद्र ना० यादव/२३ फरवरी २०१२
मैट्रिक की परीक्षा में कल दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे फर्जी परीक्षार्थी को दर दबोचा गया.स्थानीय टी.पी. कॉलेज परीक्षा केन्द्र पर बी.एल.हाई स्कूल, मुरलीगंज के छात्र सुमन कुमार के बदले उसका चचेरा भाई राजेश प्रियदर्शी जो दीनापट्टी सखुआ में कृषि पंचायत सलाहकार के पद पर हैं, परीक्षा दे रहा था.शक होने पर जब एडमिट कार्ड का मिलान किया गया तो राजेश के फर्जी होने का पता चला.उससे ये कहा गया कि असली को बुलाओ तो तुम्हें जाने देंगे.तब राजेश ने मूल परीक्षार्थी सुमन को बुलवा लिया.प्रशासन ने दोंनों को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
   वैसे इस बात की पूरी-पूरी आशंका है कि जिले में और भी कई परीक्षाकेंद्र पर फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं.हालांकि केन्द्रों पर एक-एक के एडमिट कार्ड की जांच करना असंभव सा है जिसकी आड़ में कई फर्जी परीक्षार्थी अंत तक परीक्षा देकर निकल जाते हैं.
दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी धराया दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी धराया Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 24, 2012 Rating: 5

1 comment:

  1. बचपन की एक कविता याद आती है --------
    साथी भी हर एक काम में हँस कर हाथ बटाएगा
    नहीं बनेगा काम तुम्हारा पूरा कर दिखलायेगा

    ReplyDelete

Powered by Blogger.