अखिल भारतीय सत्संग आज से, शिरकत करेंगे १० लाख लोग

 संवाददाता/११ फरवरी २०१२
अखिल भारतीय संतमत सत्संग का १०१वां महाधिवेशन आज से मधेपुरा के आरपीएम कॉलेज तुनियाही के मैदान में शुरू होने जा रहा है.इस सत्संग में जहाँ दस लाख लोगों के शिरकत करने की संभावना है वहीं मधेपुरा एवं इसके आस पास का क्षेत्र सत्संगियों से भरा हुआ नजर आ रहा है.जिला प्रशासन इस भव्य तथा अभूतपूर्व कार्यक्रम को लेकर तो गंभीर है ही,साथ ही सत्संग की व्यवस्था को लेकर बनाई गयी समिति ने भी अपनी व्यवस्था पूर्ण कर ली है.मालूम हो कि सत्संग का महाधिवेशन मधेपुरा जिले में तीसरी बार तथा जिला मुख्यालय में पहली बार हो रहा है.भक्तों के बैठने के लिए यहाँ विशालकाय पंडाल बनाया गया है जिसका क्षेत्रफल ३६०००० वर्गफीट है.भक्तों के रहने तथा खाने के लिए समिति ने पूरी तैयारी कर ली है.यहाँ तीन हजार अस्थायी शौचालयों का भी निर्माण कराया गया है जिसमे १५०० महिलाओं के लिए है.अखिल भारतीय संतमत सत्संग महासभा के उपाध्यक्ष सियाराम प्रसाद यादव ने बताया कि यहाँ २० लाख से अधिक लोग आ सकते थे,पर ट्रेन और बसों की असुविधा कइ कारण बाहर से आने वाले श्रद्धालु निराश है और अब ये संख्यां दस लाख के आसपास ही हो सकती है.वर्तमान में संतमत के आचार्य महर्षि हरिनंदन परमहंस जी महाराज  हैं, जिन्हें सुनने के लिए इतनी बड़ी संख्यां में लोग आ रहे हैं.
   ११, १२ और १३ फरवरी को होने वाले सत्संग का उदघाटन करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आने की चर्चा हो रही थी पर ताजा जानकारी के मुताबिक़ इसका उद्घाटन योजना एवं विधि मंत्री नरेंद्र नारायण यादव अन्य गणमान्य लोगों तथा प्रशासन की उपस्थिति में करेंगे.
अखिल भारतीय सत्संग आज से, शिरकत करेंगे १० लाख लोग अखिल भारतीय सत्संग आज से, शिरकत करेंगे १० लाख लोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 11, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.