स्वास्थ्य मंत्री के हाथ काटने के बयान पर मधेपुरा का आईएमए भड़का

रूद्र ना० यादव/२९ जनवरी २०१२
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे की जूनियर डॉक्टरों के हड़ताल पर जाने की धमकी के बाद उस बयान पर कि धमकी देने वालों के हाथ भी काट दिए जाते हैं, पर आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) की मधेपुरा शाखा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.मधेपुरा के चिकित्सकों ने कहा कि एक स्वास्थ्य मंत्री के मुंह से डॉक्टरों के हाथ काटने की बात शोभा नहीं देती है.आईएमए के अध्यक्ष डा० अरुण कुमार मंडल ने कहा कि जरूरत पड़ने पर बेकार हाथ को हमलोग काटते हैं.स्वास्थ्य मंत्री ने तो कभी किसी का हाथ काटा भी नहीं होगा.उन्होंने कहा कि जूनियर डॉक्टर के हड़ताल पर जाने की धमकी पर उनकी समस्या पर ध्यान देने की बजाय उनके हाथ काट लेने की बात की हम सभी तीखी भर्त्सना करते है.जूनियर डॉक्टरों ने वेतन वृद्धि के मुद्दे पर हड़ताल पर जाने का एलान किया है.ऐसे में बिहार सरकार के मंत्री का ऐसा बयान विवादास्पद है.मालूम हो कि श्री चौबे ने कल स्वास्थ्य चेतना यात्रा का आरम्भ करते हुए पटना में ऐसा कहा था.
स्वास्थ्य मंत्री के हाथ काटने के बयान पर मधेपुरा का आईएमए भड़का स्वास्थ्य मंत्री के हाथ काटने के बयान पर मधेपुरा का आईएमए भड़का Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 29, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.