जिले की लेडी सुपरवाइजर मिली डीएम से,मामला सोनी और रीता का

 वि० सं०/०२ जनवरी २०१२
जिले की दो लेडी सुपरवाइजर की बर्खास्तगी का मामला थमता नहीं दिखता है.सोनी भारती और रीता कुमारी का बर्खास्त होना बाक़ी लेडी सुपरवाइजर के गले भी नहीं उतर रहा है.और आज जिले की अधिकाँश लेडी सुपरवाइजर ने इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी मिन्हाज आलम से मिलकर अपनी समस्याओं से उन्हें तो अवगत कराया ही,साथ ही उन्होंने दोनों चयनमुक्त लेडी सुपरवाइजरों की फिर से सेवा में वापस लेने की भी मांग जिलाधिकारी से कर डाली.जिलाधिकारी से मिलने से पूर्व मधेपुरा टाइम्स ने इन लेडी सुपरवाइजरों से इनकी मांगों के सम्बन्ध में बातचीत की.इनका कहना था कि अभी हम नए हैं और आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति बहुत ही खराब थी,ऐसे में इसे सुधारने में ख़ासा वक्त लगेगा.जिले की लेडी सुपरवाइजरों की ओर से पूनम शर्मा ने बताया कि यदि रीता कुमारी और सोनी भारती को वापस नहीं किया गया तो हम सबका मनोबल काफी गिरेगा और हम भयमुक्त वातावरण में ठीक से काम नहीं कर पायेंगे.(देखें इस वीडियोको,यहाँ क्लिक करें)
  जिलाधिकारी से मिलने पर इन्होने अपनी समस्याओं के बारे में भी उन्हें बताया और यह भी मांग की कि सोनी भारती और रीता कुमारी की चयनमुक्ति के आदेश को वापस लेते हुए इन्हें काम पर वापस आने का मौका दिया जाय.हालांकि जिलाधिकारी ने इन्हें कमिश्नर के पास अपील करने की सलाह दी,चूंकि इनकी बर्खास्तगी कमिश्नर के ही सम्बंधित केन्द्रों के औचक निरीक्षण के बाद की गयी थी.
   लेडी सुपरवाइजर का दल जहाँ बड़ी संख्यां में जिलाधिकारी के पास अपनी अन्य समस्याओं को भी रख उनसे मार्गदर्शन लेने के प्रयास में लगा रहा वहीँ कैमरा और जिलाधिकारी से बचने की ताक में मौके पर से दो-चार लेडी सुपरवाइजर को खिसकते हुए भी देखा गया.
जिले की लेडी सुपरवाइजर मिली डीएम से,मामला सोनी और रीता का जिले की लेडी सुपरवाइजर मिली डीएम से,मामला सोनी और रीता  का Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 02, 2012 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.