मुखौटाधारी बन रहे विवाह-कार्यक्रमों के आकर्षण

संवाददाता/१९ दिसंबर २०११
शादी के मौके पर सजावट के पीछे और लोगों को आकर्षित करने के लिए शौकिया और धनवान लोग लाखों-करोड़ों पानी में बहा देते हैं.एक से बढ़कर एक सजावट अब सोशल स्टेटस भी बनता जा रहा है.पर सजावटों को देखते-देखते अब लोगों की आँखें थक सी गयी लगती है.ऐसे में बदलाव के समर्थक अब ऐसे अवसरों पर नया रूप लेकर आये हैं.
   अब शादी-विवाह के मौके पर आधे से एक दर्जन मुखौटाधारी आपका मनोरंजन करते नजर आ सकते हैं.भिन्न-भिन्न रूपों में लोगों खासकर बच्चों को लुभाते ये कलाकार बज रहे म्यूजिक पर थिरकते नजर आयेंगे.मधेपुरा में पिछली कई शादियों में ये मुखौटाधारी लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं.सबसे पहले जब कोलकाता से आये इन कलाकारों ने लोगों का मन मोह लिया तो,स्थानीय कलाकारों ने भी इस अदा का अनुसरण करना शुरू किया.(वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें)
  पर इनकी एक बुरी बात भी है.ये किसी भी व्यक्ति को पकड़कर उनसे पैसे मांगने लगते है.उस समय एक विचित्र परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है.
मुखौटाधारी बन रहे विवाह-कार्यक्रमों के आकर्षण मुखौटाधारी बन रहे विवाह-कार्यक्रमों के आकर्षण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on December 21, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.