नया इतिहास रचने जा रही है सोनी,नहीं मिला प्रशासन से सहयोग

राकेश सिंह/२५ अक्टूबर २०११
मधेपुरा की कराटे क्वीन सोनी राज ३० अक्टूबर से २ नवंबर तक कोलम्बो में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय काइको शिन टूर्नामेंट २०११ में एक नया इतिहास रच सकती है.समूचे भारत से इसमें लगभग सौ कराटे चैम्पियन भाग लेंगे.पर बिहार से चुने गए २० सदस्यीय टीम में शामिल १० लड़कियों की कप्तान सोनी को ही बनाया गया है.दीपावली के दिन ही सोनी चेन्नई से फ्लाईट से कोलम्बो रवाना हो जायेगी.
  भारत और बिहार सरकार के द्वारा खेल-कूद को जो भी प्रोत्साहन मिले,पर मधेपुरा जिला प्रशासन ऐसे मामलों से पल्ला झाड़ने में माहिर दिखती है.सोनी का ही मामला लीजिए.सोनी को इस अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए अम्बेदकर एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट,पटना की संस्था के पास २० हजार रूपये जमा करने थे.पिता विनोद कुमार व्यवहार न्यायालय में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हैं.वेतन कम और पारिवारिक जिम्मेवारी इतनी ज्यादा कि २० हजार रूपये जमा करने में असमर्थ हो गए.परिवार ने सोनी को कोलम्बो भेजने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई.तत्कालीन प्रभारी डीएम अजय कुमार ने प्रयास किया और बिहार सरकार के खेल विभाग को फैक्स भेजकर मदद कि अपील की.जिले में तो इस मद में निधि का अभाव है ही,राज्य सरकार भी उदासीन रही.दरअसल विभिन्न मंत्रालय से जुड़े मंत्रियों और लोगों को लूटने से फुरसत मिले तब तो दूसरों की मदद करने को सोचा जाय. अंत में प्रभारी डीएम अजय कुमार ने
अपनी जेब से पांच हजार रूपये सोनी को दिए.जिले के खेल पदाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने भी जमा कर पांच हजार रूपये दिए.सोनी को पार्वती साइंस कॉलेज और टीपी कॉलेज के प्राचार्य ने भी आर्थिक मदद की.समाज के लोगों के हाथ भी बढ़े और रिटायर्ड प्रो० श्यामल किशोर यादव और भूपेंद्र ना० मधेपुरी के सहयोग से २१००१/-रूपये की सहयोग राशि सोनी को दी गयी.
  भले ही सबके व्यक्तिगत सहयोग से सोनी आज कोलम्बो जाने के लिए तैयार है,पर इस मामले में प्रशासन की असमर्थता गले नहीं उतरती.खिलाड़ी देश, राज्य और जिले की अमूल्य निधि हैं.जिले का नाम रौशन करने वाले ऐसे खिलाडियों को मदद करने में यदि प्रशासन लाचार है तो फिर जिला प्रशासन लाख डंका पीटे,पर जिले के सर्वांगीण विकास की बात करना बेमानी ही होगा. 
(सोनी राज से जुड़ी इस खबर को भी पढ़ें:सबसे खतरनाक होता है सपनों का मर जाना: सोनी राज)
नया इतिहास रचने जा रही है सोनी,नहीं मिला प्रशासन से सहयोग नया इतिहास रचने जा रही है सोनी,नहीं मिला प्रशासन से सहयोग Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on October 25, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.