मोबाइल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हुआ मधेपुरा में उदघाटन

संवाददाता /२२ सितम्बर २०११
मोबाइल फोन के बढते प्रयोग ने इससे सम्बंधित रोजगार के भी बड़े अवसर खोल दिए हैं.ऐसे में मधेपुरा में मोबाइल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का उदघाटन होने से जिले के बेरोजगारों को एक बड़ी राहत मिलने की सम्भावना बनती है.मधेपुरा में साईं प्लाजा स्थित आरसी कॉम्प्लेक्स में यूको बैंक के बराबर आज एस-टेक मोबाइल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, मधेपुरा का उदघाटन दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर और कांग्रेस नेता सूरज यादव ने किया.उदघाटन करते हुए प्रो० यादव ने कहा कि  मोबाइल की तकनीक का जितनी तेजी से प्रसार हुआ है उतनी तेजी से कोई दूसरी तकनीक ने घर-घर में कदम नहीं रखा.ऐसे में इस संस्थान का खुलना जहाँ लोगों की मोबाइल से सम्बंधित समस्याओं को दूर करने में मददगार होगा वहीं यहाँ प्रशिक्षण पाने से जिले में इस क्षेत्र में स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा.इस अवसर पर एस-टेक मोबाइल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक संजय कुमार भारतीय और इंजीनियर मो० इरफ़ान ने भी अपने विचार रखे.उदघाटन के पूर्व भव्य रूप से पूजा-पाठ भी संपन्न हुआ.
मोबाइल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हुआ मधेपुरा में उदघाटन मोबाइल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का हुआ मधेपुरा में उदघाटन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 22, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.