जेल हुआ खंडहर में तब्दील,घटिया निर्माण उजागर

 रूद्र ना० यादव/१८ सितम्बर २०११
कैदियों को रखने के लिए उदाकिशुनगंज उपकारा अब खंडहर में तब्दील तो हो ही चुका है,रही सही कसर जंगलों ने पूरा कर दिया जो इसे अपने आगोश में लेकर अब ये दिखा रही है कि ये अब कैदियों को रखने की जगह नही रही.दरअसल इस उपकारा के निर्माण के पीछे सरकार की मंशा तो साफ़ रही होगी पर राजद शासनकाल में बना यह कारा भवन अभियंताओं और ठेकेदारों के स्वार्थ की बलि चढ गया.इस भवन का निर्माण इतना घटिया कि दीवारें ढहने लगी.बाउंड्री की ऊँचाई इतनी कम करके बनाई गयी कि इसकी ऊँचाई को पार कर कैदी इससे रफूचक्कर हो सकें.शुरू में तो प्रशासन ने उदाकिशुनगंज अनुमंडल से जुड़े कैदियों को यहीं से रखकर मधेपुरा पेशी के लिए ले जाने की कोशिश  की,पर प्रायोगिक तौर पर ये संभव न हो सका.उसके बाद कैदी कारा में नहीं रखे गए तो भवन की भी देखरेख खत्म हो गयी.गुणवत्ता विहीन भवन टूटने लगा और भवन की ताजा स्थिति को देखकर राजद शासनकाल की एक और लूट उजागर होती प्रतीत हो रहा है.वर्तमान समय में ये कैदियों का घर तो नहीं बन सका,पर पशुओं का चारागाह अवश्य बन कर रह गया है.अगर ध्यान से देखा जाय तो अधिकाँश बड़े निर्माण लूट-खसोट का अड्डा बनकर रह जाते हैं,और आम जनता मूक दर्शक बनी सरकारी संपत्ति को लुटते हुए देखती रह जाती है.अब तो आशंका इस बात की भी है कि आनेवाले समय में इसमें अगर कैदी रखे भी जाते हैं तो उससे पहले इस कारा भवन के पुनर्निर्माण तथा मरम्मत की दरकार होगी जो अनावश्यक खर्च ही माना जाएगा.
जेल हुआ खंडहर में तब्दील,घटिया निर्माण उजागर जेल हुआ खंडहर में तब्दील,घटिया निर्माण उजागर Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 18, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.