महफूज नहीं हैं मधेपुरा में बैंक ग्राहक

रूद्र ना० यादव/१३ सितम्बर २०११
जिले के बैंक ग्राहकों के साथ आये दिन हो रही चोरी और लूट की घटना से बैंक ग्राहक अब पूरी तरह असुरक्षित हो गए हैं.कमोबेश या स्थिति जिले के सभी बैंकों के ग्राहकों के साथ उत्पन्न हो गयी है.बैंकों में पैसे जमा होने तक ग्राहकों में भय का वातावरण बना रहता है.अपराधी भी ऐसे ग्राहकों की ताक में जमे रहते हैं जो पैसे जमा करने हेतु बैंक पहुंचा हो.जिले में कई घटनाएं ऐसी हुई है जिसमे जमाकर्ता को बैंक के रास्ते में ही लूट लिया गया.कल की मुरलीगंज की घटना में तो अपराधियों ने ब्लेड से एक ग्राहक के बैग को चीरकर उसमे से एक लाख उनतीस हजार रूपये गायब कर दिए.शातिर चोरों ने इस काम को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि ग्राहक डीलर सुरेन्द्र राम जब काउंटर पर पहुंचे तो उन्हें अपना बैग खाली मिला.इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमे चोरों ने बैंक के अंदर ही ग्राहकों के रूपये गायब किये या बैंक के बाहर छीन कर भागते चले.
   बैंक के अंदर घट रही ऐसी घटनाएँ बैंक में मौजूद सुरक्षा गार्डों की क्षमता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं.वारदात होते वक्त सुरक्षा गार्डों की लापरवाही और संदेहास्पद व्यक्ति से किसी तरह की पूछताछ न करने से ऐसे अपराधियों को इनके रहने न रहने से कोई फर्क महसूस होता नहीं दिख रहा है.कई बैंकों में लगे सीसीटीवी भी महज दिखावा ही लगता है.
महफूज नहीं हैं मधेपुरा में बैंक ग्राहक महफूज नहीं हैं मधेपुरा में बैंक ग्राहक Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on September 13, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.