तपती गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश ने पहुंचाई राहत

 रूद्र ना० यादव/२७ जुलाई २०११
आज सुबह से कड़ी धूप और भीषण गर्मी ने जिले के लोगों के बेहाल कर रखा था.दोपहर तक तो जीले के तापमान ३८ डिग्री सेल्सियस के करीब पहुँच गया था.परेशान लोगों का कहना था कि आज की गर्मी इस साल के सबसे गर्म दिनों में से एक है.जिला मुख्यालय में काम से गाँव से आये लोगों ने तो अपने साथ छाता और हाथ पंखा रखा ही था, फिर भी पसीने से लथपथ लोगों को आज देखकर ऐसा ही लग रहा था जैसे वे बीमार पड़ जायेंगे.पर लोगों को तब राहत
लगने लगी जब अचानक तीन बजे के बाद आसमान में काले-काले बादल छा गए और फिर जब मूसलाधार बारिश शुरू हुई तो लोगों ने इसका स्वागत किया.कई घंटे तक जारी बारिश ने आदमी और जानवर का भी फर्क मिटा दिया.सार्वजनिक भवन के बरामदे पर भींगने से बचने के लिए जहाँ लोगों की भीड़ जमा हुई वहीं जानवरों ने भी बगल में ही शरण लिया.अधिकांश लोगों का मानना था कि जितनी अधिक गर्मी आज देखने को मिली उतनी ही जोरदार बारिश के भी दर्शन हुए.शाम में पांच बजे के बाद जब बारिश का होना कम हुआ तब लोगों ने अपने घर की और रूख किया.कुल मिलाकर आज की बारिश लोगों को बड़ी राहत दे गया वर्ना कम बिजली रहने के लिए जाना जाने वाले मधेपुरा में आज की गर्म रात के और भी भयानक होने की आशंका थी.
तपती गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश ने पहुंचाई राहत तपती गर्मी से बेहाल लोगों को बारिश ने पहुंचाई राहत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 27, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.