रूद्र ना० यादव/१८ जुलाई २०११
कभी पढाई के क्षेत्र में इलाके में प्रतिष्ठा का केन्द्र बना मुरलीगंज का बी.एल.हाई स्कूल आज अपनी गिरती साख के लिए जाना जाने लगा है.पहले जहाँ योग्य शिक्षकों की वजह से यहाँ के छात्र विभिन्न क्षेत्रों में जिले का नाम रौशन किया करते थे,आज यह विद्यालय अयोग्य शिक्षकों की भरमार की वजह से कुछ विशेष नही कर पा रहा है.आज दिन की एक घटना ने तो विद्यालय की साख को और भी बट्टा लगा दिया है.मामला बी.एल.उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रावास का है.घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि केवात्गामा निवासी कक्षा नवम् का छात्र मुकुंद मोहन ने किसी बात पर एक सहपाठी के कापी का एक पन्ना फाड़ दिया.इसकी शिकायत जब छात्रावास से जुड़े शिक्षक मो० परवेज के पास गयी तो मो० परवेज ने मुकुंद को अंधाधुंध मारना शुरू किया.मुकुंद को इतना पीटा गया कि उसका बायां हाथ टूट गया.फिर मुकुंद को अस्पताल ले जाया गया जहाँ उसके हाथ में प्लास्टर चढ़ाना पढ़ा.मो० परवेज के इस कृत्य से छात्रावास के छात्र सहमे हुए हैं.विद्यालय के प्रधानाध्यापक मुरलीधर झा कहते हैं कि स्कूल प्रशासन उक्त शिक्षक के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है. शिक्षकों को अपने देश में राष्ट्र निर्माता की संज्ञा दी गयी है.सरकार ने भी छात्रों को न पीटने के लिए क़ानून बना रखे हैं.पर ये तथाकथित राष्ट्रनिर्माताओं की करतूत से न केवल सरकारी आदेश की
धज्जी उड़ रही है,बल्कि ऐसे में छात्र भी पढ़ाई से मुंह चुरा सकते हैं.मुकुंद के लिए तो आज का दिन उसकी जिंदगी का कभी न भूलने वाला दिन साबित हुआ,पर अगर ऐसे शिक्षकों को माकूल सजा न मिल पाई तो शायद सुधारने के नाम पर अंधाधुंध पिटाई का ये सिलसिला कभी न रुक पायेगा.
धज्जी उड़ रही है,बल्कि ऐसे में छात्र भी पढ़ाई से मुंह चुरा सकते हैं.मुकुंद के लिए तो आज का दिन उसकी जिंदगी का कभी न भूलने वाला दिन साबित हुआ,पर अगर ऐसे शिक्षकों को माकूल सजा न मिल पाई तो शायद सुधारने के नाम पर अंधाधुंध पिटाई का ये सिलसिला कभी न रुक पायेगा.
एक पन्ना फाड़ने पर गुरु ने शिष्य का हाथ तोड़ा
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2011
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
July 18, 2011
Rating:
No comments: