मतगणना कार्य शुरू,रुझान आने लगे सामने

 रूद्र ना० यादव/२१ मई २०११
मधेपुरा जिले के सभी प्रखंडों का मतगणना कार्य जिला मुख्यालय स्थित टी पी कॉलेज, ओबीसी छात्रावास, डीआरडीए कैम्पस, कला भवन एवं स्टेडियम भवन में नियत समय आठ बजे सुबह से ही शुरू हो गया है.एसपी, डीएम खुद सभी मतगणना केन्द्रों का जायजा ले रहे हैं और जिले के तमाम अधिकारी भी सभी मतगणना केन्द्रों पर मुस्तैदी से लगे देखे गए.सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो सम्पूर्ण शहर कमेबेश पुलिस छावनी में तब्दील है तथा जगह-जगह बैरीकेडिंग की व्यवस्था की गयी है ताकि
असामाजिक तत्व किसी तरह की गडबड़ी न कर सकें.मतगणना केन्द्र के अंदर किसी भी तरह का इलेक्ट्रौनिक सामान ले जाने पर पूर्णत: पाबंदी लगा दी गयी है और सभी तरह की गतिविधि पर नजर रखने के लिए गुप्त तरीके से सीसीटीवी और अलग से कैमरामैन को लगाया गया है ताकि मतगणना में कोई कर्मी गडबड़ी न कर सके.बता दें कि प्रथम राउंड की मतगणना समाप्त हो चूका है और दूसरे राउंड की शुरुआत हो चुकी है.चुनाव में फतह हासिल करने वाले प्रत्याशी अबीर-गुलाल लगाते हुए अपने पंचायत की और कूच कर चुके हैं.सबसे मजेदार एक बात सामने आयी कि वर्तमान बिहार सरकार के विधि एवं योजना मंत्री नरेंद्र नारायण यादव के कर्ता-धर्ता चानो राम की पत्नी आलमनगर प्रखंड के एक पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में विजयी घोषित हुई हैं.
मतगणना कार्य शुरू,रुझान आने लगे सामने मतगणना कार्य शुरू,रुझान आने लगे सामने Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 21, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.