राकेश सिंह/२१ मई २०११
और वही हुआ जैसा अधिकाँश लोग सोच रहे थे.तथाकथित ‘महाप्रलय’ आरम्भ होने का समय गुजर गया और ऑकलैंड, कैलिफोर्निया के सिविल इंजीनियर रहे भविष्यवक्ता हैरोल्ड कैम्पिंग की दुनियां खत्म होने की भविष्यवाणी एक बार फिर झूठी साबित हुई.८९ साल के बूढ़े ने पवित्र ग्रन्थ ‘बाइबिल’ का भी मजाक उडाया है जिसके आधार इन्होने गणना की थी और दावा किया था कि बाइबिल कभी झूठा नही होता और स्वयं इश्वर ही इस दुनियां को खत्म कर देंगे.दुनियाँ भर में हो रहे इस चर्चा के कारण हैरोल्ड कैम्पिंग ने भी काफी सुर्खियाँ बटोर ली.(हैरोल्ड कैम्पिंग के बारे में अधिक जानने के लिए विकीपीडिया के इस लिंक पर क्लिक करें.) सिविल इंजीनियरिंग के आधार पर उन्होंने इस महाप्रलय के शुरू होने का समय भी
शाम ६ बजे निर्धारित किया था.पर अब इस समय के बीतने के साथ ही दुनियां भर में इस रेडियो ब्रोडकास्टर की किरकिरी होनी शुरू हो गयी है.कहा तो ये भी जा रहा है कि इस शख्श को अपने झूठे
होने का अंदाजा कुछ दिनों पहले से ही होने लगा था और इसने अपने पूर्व के बयान तो तोड़-मरोड़ कर पेश करना शुरू कर दिया था.
शाम ६ बजे निर्धारित किया था.पर अब इस समय के बीतने के साथ ही दुनियां भर में इस रेडियो ब्रोडकास्टर की किरकिरी होनी शुरू हो गयी है.कहा तो ये भी जा रहा है कि इस शख्श को अपने झूठे
होने का अंदाजा कुछ दिनों पहले से ही होने लगा था और इसने अपने पूर्व के बयान तो तोड़-मरोड़ कर पेश करना शुरू कर दिया था.
इस पूरे प्रकरण से एक सबसे महत्वपूर्ण बात सामने आती है कि इस तरह की बेतुकी भविष्यवाणी कर हैरोल्ड कैम्पिंग दुनियां को वास्तव में क्या सन्देश देना चाहते थे.दुनियां भर के लोग अब ये मान रहे हैं हैं कि इस व्यक्ति ने सिर्फ क्षणिक और ओछी लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा किया था. हैरोल्ड कैम्पिंग की तुलना हम यदि भारत की किंगफिशर मॉडल पूनम पांडे से कारण तो ज्यादती नही होगी.जिसने क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान यह घोषणा कर सुर्खियाँ बटोरी थी कि यदि भारत यह कप जीत जाता है तो वह मैदान में निर्वस्त्र होने को तैयार रहेगी.
बहुत समानता है हैरोल्ड कैम्पिंग और पूनम पांडे में
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
May 21, 2011
Rating:

हेरोल्ड कैम्पिंग की भविष्यवाणी और पूनम पाण्डेय की घोषना, दोनों को लोकप्रियता हासिल करने का जरिया माना जा सकता है परकैम्पिंग का यह कहना की दुनिया के महाविनाश की शुरुआत होने वाली है पूर्णतया सच होकर रहेगा /
ReplyDeleteतो क्या आप पूनम पाण्डेय को नंगी देखना चाहते हैं ?
ReplyDelete