आलमनगर प्रखंड में संपन्न हुआ चुनाव

रूद्र ना० यादव/३० अप्रैल २०११
मधेपुरा जिले में चौथे चरण का पंचायत चुनाव भी बिना किसी अप्रिय घटना के संपन्न हो गया.मतदान का प्रतिशत यहाँ भी अन्य प्रखंड की तरह ही ७० ही रहा,जो सूबे में संभवत: किसी भी जिले से ज्यादा ही है.आलमनगर प्रखंड के १४ पंचायत में कुल ४३५ पदों के लिए ११५९ प्रत्याशियों का भाग्य आज मतपेटी में बंद हो गया.आज के चुनाव में भी महिलाओं ने जम कर मतदान में हिस्सा लिया.मतदान के दौरान कुल १६ लोगों को गडबडी फैलाने की आशंका में हिरासत में
लिया गया तथा दो वाहनों को भी जब्त किया गया.
         इस प्रखंड में मुखिया पद के १४ सीटों के लिए १४२ प्रत्याशी,सरपंच पद के १४ सीटों के लिए ९० प्रत्याशी,पंचायत समिति सदस्य के १९ सीटों के लिए १८२ प्रत्याशी,वार्ड सदस्य के १९३ पदों के लिए ५५८ प्रत्याशी तथा पञ्च पद के लिए १६८ प्रत्याशी चुनाव में खड़े हुए थे.
       मतदान के दौरान पुलिस की कड़ी सुरक्षा देखी गयी तथा लोगों में मतदान का उत्साह भी अभूतपूर्व नजर आया.कुल मिलाकर अभी तक के चारों चरण का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.

आलमनगर प्रखंड में संपन्न हुआ चुनाव आलमनगर प्रखंड में संपन्न हुआ चुनाव Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 30, 2011 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.