दिन भर धूम रही सरस्वती पूजा की

राकेश सिंह /०८ फरवरी २०११
पूरा मधेपुरा आज माँ सरस्वती के भक्ति के रंग में रंगा दिखा.सुबह से ही अधिकतर संस्थानों में सरस्वती पूजा की चहल-पहल शुरू हो गयी.सरस्वती वंदना से सारा वातावरण गुंजायमान रहा.स्कूलों, खासकर कौन्वेंट्स में फिर प्रतिद्वंद्विता को आधार बनाकर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया जिससे लोगों को इस बार बेहतर सरस्वती पूजा देखने को मिला.इस बार संस्थानों ने अलग-अलग तरह की सुन्दर प्रतिमायें स्थापित की.प्रतिद्वंद्विता में पिछड़
रहे कुछ कौन्वेंट्स ने तो इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का ही आयोजन कर दिया जो देर शाम तक चलते रहने जिसके चलते बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के भी शाम तक फंसे रहने की सूचना है.कई संस्थानों ने इस बहाने बच्चों से कड़ा चंदा भी वसूल किया था.भक्त लड़के-लड़कियों  ने टीम बनाकर  पूरे शहर में घूम-घूम कर देर शाम तक  सरस्वती पूजा का जायजा लिया.जो भी हो मधेपुरावासियों के लिए आज का दिन सरस्वती पूजा के नाम रहा और सम्भावना है कि इसका खुमार कल प्रतिमा विसर्जन के बाद भी एक दो दिन जाने को नही है.
दिन भर धूम रही सरस्वती पूजा की दिन भर धूम रही सरस्वती पूजा की Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on February 08, 2011 Rating: 5

1 comment:

  1. I am missing a lot saraswati puja because i also enjoyed a lot with students ...but here is nothing like that .

    ReplyDelete

Powered by Blogger.