विधानसभा चुनाव -संभावित उम्मीदवार की चहलकदमी तेज

रूद्र ना० यादव/१९ सितम्बर २०१०
मधेपुरा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक गतिविधि काफी तेज हो गयी है.सभी दल के नेता अपनी अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं.
मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से संभावित जदयू उम्मीदवारों में वर्तमान विधायक मनीन्द्र कुमार मंडल उर्फ ओम बाबू,जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र ना० यादव,सिंघेश्वर विधायक रामेश्वर प्र० यादव,केबी क्रान्ति यादव,जिला पार्षद मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी राजद से परमेश्वरी प्र० निराला,डा० अरूण कउमार मंडल,पूर्व डीएसपी केबी यादव कांग्रेस से प्रो० अरूण कुमार,विक्रम यादव राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से सूरज यादव दौर में शामिल हैं.
सिंघेश्वर (सु०) विधानसभा क्षेत्र से जदयू से कुमारखंड विधायक रमेश ऋषिदेव,नेपाली रजक,शिव ना० सदा,उमेश कोइराला,राजद से अमित भारती,प्रो० जावाहर पासवान,कांग्रेस से मंजू देवी आदि टिकट की दौर में शामिल हैं.
बिहारीगंज में जदयू के बिहार सरकार के मंत्री रेणु कुमारी,बीबी प्रभाकर राजद से रविन्द्र चरण यादव,ई० प्रभाष कुमार,जिला परिषद अध्यक्षा सुनीला देवी कांग्रेस से रंजीता रंजन,श्वेत कमाल उर्फ बौआ जी एनसीपी से जिलाध्यक्ष अंगद यादव आदि प्रमुख दावेदार हैं.
आलमनगर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के वर्तमान बिहार सरकार के मंत्री व विधायक नरेंद्र ना० यादव,जयप्रकाश सिंह,अखिलेश सिंह लोजपा से चनदेश्वरी सिंह,लादू सिंह,निर्जला सिंह,एनसीपी से डा० शोभा कुमारी, मीना सिंह कांग्रेस से चन्दन सिंह,श्री मती बुलबुल सिंह,विभूती बिमल आदि मुख्यरूप से दौर में शामिल है.
चूंकि मधेपुरा में विधानसभा चुनाव प्रथम दौर में ही २१ अक्टूबर को ही होना है अत: टिकटार्थी अपने अपने पक्ष में हवा का रूख बनाने में लगे हुए हैं.उनका मानना है कि पहले टिकट तो मिले फिर अगले जंग की तैयारी करेंगे.अब देखना है कि सम्बंदित पार्टियों के आलाकमान किन्हें टिकट के योग्य मानते है.पिटारा जल्द ही खुलने वाला है.
विधानसभा चुनाव -संभावित उम्मीदवार की चहलकदमी तेज विधानसभा चुनाव -संभावित उम्मीदवार की चहलकदमी तेज Reviewed by Rakesh Singh on September 19, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.