पहली बार चुनाव में ईवीएम की हो रही पिंक सील

रूद्र नारायण यादव/०८ सितम्बर २०१० 
चुनावों के दौरान ईवीएम (एलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) में छेड़छाड़ की बात हमेशा से उठती रही है.बहुत से जानकारों के अनुसार ईवीएम भी संदेह के घेरे में है.परन्तु इस बिहार विधान सभा चुनाव में पहली बार चुनाव आयोग  ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप से बचने और इसकी विश्वसनीयता को बरकरार रखने  के कदम उठा रही है.मधेपुरा में चुनाव आयोग ईवीएम को पिंक सील करवा रही है.स्थानीय एसएनपीएम हाई स्कूल के
प्रांगन स्थित छात्रावास में आगामी चुनाव में प्रयुक्त होने वाले ईवीएम की पिंक सील भेल (BHEL) के दो इंजीनियर की मदद से मशीन की प्राथमिक जांच कर की जा रही है.चुनाव आयोग के इस कदम से तत्काल यह उम्मीद की जा सकती है कि जिले में विधानसभा का चुनाव निष्पक्ष होगा.
ईवीएम को छेड़छाड़ से बचाने के लिए इस पर एक पिंक कलर की पट्टी चिपकाई जाती है जिस पर सभी प्रमुख राजनैतिक दल के नेताओं के हस्ताक्षर होते हैं.इस सील को  जब मशीन पर चिपका दिया जाता है तब मशीन में छेड़छाड़ नही की जा सकती है.मशीन में किसी प्रकार की छेड़छाड़ करने पर यह पट्टी उखड जाती है जिससे चुनाव के समय यह पता चल सकता है कि मशीन वही है या बदल ली गयी है या फिर मशीन के अंदर कोई छेड़खानी की गयी है.
पहली बार चुनाव में ईवीएम की हो रही पिंक सील पहली बार चुनाव में ईवीएम  की हो रही पिंक सील Reviewed by Rakesh Singh on September 08, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.