निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन

रूद्र नारायण यादव/०७ सितम्बर  २०१० 
बिहार विधानसभा के चुनाव के महासंग्राम की घोषणा होते ही मधेपुरा जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है.आज मधेपुरा डीएम तथा एसपी ने विभिन्न राजनैतिक दल के नेताओं की साथ एक अहम बैठक की. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डा० बीरेन्द्र प्र० यादव  ने २४ घंटे के अंदर सरकारी भवनों एवं
सार्वजनिक स्थलों पर से पोस्टर,बैनर तथा वाल राईटिंग को हटाने का निर्देश दिया.नही हटाने वाली  पार्टी के नेताओं पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाएगा. और यदि जिला प्राशासन द्वारा पोस्टर, बैनर तथा वाल राइटिंग को हटाया गया तो इसपर हुए व्यय की भरपाई सम्बंधित पार्टी से की जायेगी.जिलाधिकारी ने आगे यह भी बताया कि सभी उम्मीदवारों को बैंक में खाता खुलवा कर उसका खाता नंबर जिला प्रशासन के
पास दर्ज करना होगा तथा चुनाव में खर्च उसी अकाउंट के माध्यम से होगा और खर्च का सारा ब्यौरा नेताओं को देना होगा.व्यय के लेखा जोखा के लिए चुनाव आयोग की ओर से विशेष पधाधिकारी भी नियुक्त किये जायेंगे.
   बैठक में मधेपुरा के एसपी वरुण कुमार सिन्हा ने बताया की सभी थाना क्षेत्र में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया गया है.साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में बैरियर लगा कर बाहर आने जाने वाली गाड़ियों की जांच की जायेगी.अधिकारी द्वय  ने  सभी राजनैतिक दल के नेताओं,अधिकारियों तथा आम जनता से चुनाव आचार संहिता को शत प्रतिशत लागू करने में मदद की अपील की है.साथ ही उन्होंने निष्पक्ष चुनाव कराने की भी बार कही है.
निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारी में जुटा जिला प्रशासन Reviewed by Rakesh Singh on September 07, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.