धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी मधेपुरा में

दुर्गास्थान स्थित भव्य प्रतिमाएं
राकेश सिंह/२ सितम्बर  २०१०
वैसे तो मधेपुरा में हर त्यौहार को लोग सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाते हैं,पर इस बार जन्माष्टमी में लोगों का उत्साह चरम पर देखने को मिला.अभी रात के दस बजे भी लोगों की भीड़ शहर के मुख्य मार्ग स्थित दुर्गास्थान तथा पुरानी कचहरी के बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में घटने का नाम नही ले रही.स्थानीय लोगों के सहयोग और प्रशासन की
अच्छी व्यवस्था के कारण महिलाओं की भारी भीड़ भी देर रात तक मेले में घूमती हुई नजर आ रही.दुर्गास्थान तथा महावीर मंदिर के मूर्तियों की
महावीर मंदिर में प्रतिमाएं
सुंदरता देखते ही बनती थी.महावीर मंदिर के प्रांगन में अलग से बनी हुई एक दानव की मूर्ति जिसपर लिखा हुआ 'महंगाई के मार से बेहाल दानव' लोगों के लिए कौतूहल की वस्तु बनी रही.जिले में जन्माष्टमी के दौरान कहीं से कोई अप्रिय घटना का समाचार नही मिला है.
धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी मधेपुरा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी मधेपुरा में Reviewed by Rakesh Singh on September 02, 2010 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.