सिंहेश्वर मंदिर परिसर में गोली चली , एक की मौत

संवाददाता/२८ जुलाई २०१० 
श्रृंगी ऋषि का पवित्र स्थल बाबा सिंहेश्वर स्थान आज  शाम मंदिर के इतिहास में उस समय रक्तरंजित हो उठा जब नशे में धुत होमगार्ड  के एक जवान ओमप्रकाश राय ने अंधाधुंध गोलीबारी कर दी जिसमे  एक व्यक्ति विष्णु नारायण साह  की  मौत हो गयी.गोलीबारी की इस घटना में एक महिला सहित चार अन्य लोग बुरी तरह जख्मी  हो गए. घायलों के नाम क्रमश: राधा देवी,
विजय कुमार, रामनंदन यादव है.इस गोलीबारी की घटना से क्रोधित  श्रद्धालुओं की भीड़ ने उक्त  होमगार्ड के जवान की  जमकर पिटाई कर दी जिससे  उसकी हालत भी काफी गंभीर हो गई और उसे भी इलाज के लिए बाहर भेजा गया है.अन्य   सभी घायलों को भी ईलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घटना के बाद  मंदिर परिसर   पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अचानक शाम को लगभग साढे़ चार बजे होमगार्ड के जवान ओमप्रकाश ने मंदिर परिसर में ही पूजन सामग्री बेचने वाले युवक विजय कुमार गुप्ता की पुरानी रंजिश को लेकर पिटाई कर दी और अपने पुत्र के बचाव में आई युवक की मा राधा देवी को भी  लाठी से पीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया. 
जब लोगों की भीड़ ने होमगार्ड के जवान को रोकना चाहा तो उसने फायरिंग शुरु कर दी  तब होमगार्ड के एक अन्य जवान विद्यानंद यादव ने ओमप्रकाश को रोकना चाहा तो उसने उसके जांघ  में गोली मार दी जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया.ताजा स्थिति यह है कि जवान विद्यानंद यादव का पैर इस कदर जख्मी हो गया है ही उसका पर कटवाना भी पड़ सकता है. इसके बाद श्रद्धालुओं की  भीड़ अत्यंत ही आक्रामक हो गयी और लोगों ने गोलीबारी करने वाले होमगार्ड की इतनी पिटाई की कि वह  अधमरा हो गया.घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस के  अधिकारियों  और सिंहेश्वर पुलिस की मदद से दोनों जख्मी होमगार्ड जवानों को सिंहेश्वर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां पहले से ही घायलों का इलाज करा रहे लोगों ने पुलिस को खदेड़ दिया.कुछ  देर बाद एसडीओ  गोपाल मीणा ने सभी घायलों को सदर अस्पताल मधेपुरा में स्वयं भर्ती कराया.इस मामले को लेकर राजद ने २९ जुलाई को मधेपुरा और सिंघेश्वर  बंद का आह्वान किया है.
सिंहेश्वर मंदिर परिसर में गोली चली , एक की मौत सिंहेश्वर मंदिर परिसर में गोली चली , एक की मौत Reviewed by Rakesh Singh on July 29, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.