उप विकास आयुक्त का वेतन बंद- लापरवाही का आरोप

संवाददाता/०७ जुलाई २०१०
Official Negligence : How Rodney King and the Riots Changed Los Angeles and the LAPDउप  विकास आयुक्त (डीडीसी ) श्रवण पंसारी के लिए बुधवार का दिन आरोपों से पूर्ण रहा और शिथिलता व लापरवाही के आरोप को लेकर उनके वेतन भुगतान तक पर रोक लगा दिया गया.मुख्य आरोप थे विभागीय कार्यों में शिथिलता तथा पर्यवेक्षण कार्यों में लापरवाही.जिला पदधिकारी बीरेन्द्र प्रसाद यादव ने डीडीसी का वेतन बंद करने का आदेश जिला विकास समन्वय समिति की बैठक के बाद दिया जिसकी अध्यक्षता जिला पदाधिकारी स्वयं कर रहे थे.साथ ही उन्होंने विभागीय कार्यों में शिथिलता के आरोप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी बिन्देश्वरी मंडल का भी एक दिन का वेतन काटने का आदेश
दिया.मालूम हो की जिले में कार्य में शिथिलता के आरोप तो कई अधिकारी तथा कर्मचारी पर लगते रहे हैं पर किसी अधिकारी का वेतन रोकने का आदेश इस दिशा में सुधार के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है.इसकी सूचना जिला कोषागार को भी पत्र भेजकर दी जा चुकी है.डीएम साहब के इस कदम से शायद अन्य लापरवाह अधिकारी व कर्मचारी की हरकतों में सुधार हो सके और जिला को स्वच्छ प्रशासन मिल सके.

उप विकास आयुक्त का वेतन बंद- लापरवाही का आरोप उप विकास आयुक्त का  वेतन बंद- लापरवाही का आरोप Reviewed by Rakesh Singh on July 08, 2010 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.