जागरुकता कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ने किया छात्र-छात्राओं के बीच गर्म वस्त्र का वितरण

जिला विधिक सेवा प्राधिकर मधेपुरा के तत्वावधान में शिवनन्दन कान्ता मध्य विद्यालय खुरहान में विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकर की सचिव पूजा कुमारी शाह का स्वागत उच्चतम न्यायालय के अधिवक्ता सह पंजाब सरकार के अपर महाधिवक्ता मुरारी प्रताप सिंह ने शाल एवं मधुबनी पेंटिंग देकर किया.

इस दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता लगातार प्रयास से ही मिलता है. असफल होने के बाद भी पुनः प्रयास करने से आप निश्चित रूप से सफल होंगे. आप ईश्वर पर भरोसा रखिए. सफलता का मूल मंत्र है आपका लक्ष्य निश्चित होना चाहिए. आप संकल्प लें, प्रयास करें एवं कर्तव्य पर आगे बढ़ें. लगातार प्रयास ही सफलता की कुंजी है. साथ ही समय का महत्व देने से ही सफलता मिलती है. अगर ऐसा करेंगे तो आप इस गांव शहर एवं देश का नाम रोशन कर सकेंगे.

इस दौरान बाल विवाह की बुराइयों एवं दहेज प्रथा की बुराइयों पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे हर हाल में समाज के लोगों के द्वारा ही रोका जा सकता है. वहीं विधिक सेवा प्राधिकर की सचिव पूजा कुमारी शाह ने भी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा की बुराई से अवगत कराते हुए रोकने का आह्वान किया. इस दौरान हजारों  छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र का वितरण न्यायाधीश द्वारा किया गया. इस अवसर पर लोग अभियोजक मधेपुरा विवेका कुमार सिंह, अधिवक्ता त्रिपुरारी सिंह, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के डिप्टी, अधिवक्ता पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)

जागरुकता कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ने किया छात्र-छात्राओं के बीच गर्म वस्त्र का वितरण जागरुकता कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश ने किया छात्र-छात्राओं के बीच गर्म वस्त्र का वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on January 27, 2026 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.