इस दौरान उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता लगातार प्रयास से ही मिलता है. असफल होने के बाद भी पुनः प्रयास करने से आप निश्चित रूप से सफल होंगे. आप ईश्वर पर भरोसा रखिए. सफलता का मूल मंत्र है आपका लक्ष्य निश्चित होना चाहिए. आप संकल्प लें, प्रयास करें एवं कर्तव्य पर आगे बढ़ें. लगातार प्रयास ही सफलता की कुंजी है. साथ ही समय का महत्व देने से ही सफलता मिलती है. अगर ऐसा करेंगे तो आप इस गांव शहर एवं देश का नाम रोशन कर सकेंगे.
इस दौरान बाल विवाह की बुराइयों एवं दहेज प्रथा की बुराइयों पर उन्होंने प्रकाश डालते हुए कहा कि इसे हर हाल में समाज के लोगों के द्वारा ही रोका जा सकता है. वहीं विधिक सेवा प्राधिकर की सचिव पूजा कुमारी शाह ने भी बाल विवाह एवं दहेज प्रथा की बुराई से अवगत कराते हुए रोकने का आह्वान किया. इस दौरान हजारों छात्र-छात्राओं को गर्म वस्त्र का वितरण न्यायाधीश द्वारा किया गया. इस अवसर पर लोग अभियोजक मधेपुरा विवेका कुमार सिंह, अधिवक्ता त्रिपुरारी सिंह, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल के डिप्टी, अधिवक्ता पंकज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट: प्रेरणा किरण)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 27, 2026
Rating:

No comments: