एकल महिला वर्ग के फाइनल में विजेता का खिताब मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने मधेपुरा की रियांशी गुप्ता को कड़े मुकाबले में पराजित किया। रियांशी ने दो सेट जीते जबकि नीलांजना ने अंततः पांचवा सेट जीतकर खिताब अपने नाम कर लिया।
इस आयोजन के अन्य परिणाम इस प्रकार रहे -
15 वर्ष से कम आयु के बालक वर्ग के फाइनल में पटना के आयुष मिश्रा ने सहरसा के हिमांशु कुमार को शिकस्त दी तो बालिका वर्ग में मुजफ्फरपुर की नीलांजना शर्मा ने पटना की नव्या लक्ष्मी को हराया।
17 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिका वर्ग में पटना की कुमारी अनन्या ने नीलांजना शर्मा को पराजित किया।बालक वर्ग में पटना के एकलव्य शर्मा विजेता रहे । उन्होंने पटना के ही फरजान अहमद खान को हराया।
पुरुष युग्म में हर्षित और कविश की जोड़ी ने सूरज औऱ पीयूष की जोड़ी को हराया. मिक्स डबल्स में रियांसि और हर्षित की जोड़ी ने फाइनल में आयुष और अनन्या की जोड़ी को हराया।
इस अवसर पर डीडीसी अनिल बसाक, एएसपी प्रवेन्द्र भारती, जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, प्रशांत कुमार ,अमित कुमार, प्रो अरुण कुमार सहित अन्य अतिथियों ने विजेताओं को शील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया। जिले के मूर्धन्य खिलाड़ी और टेबल टेनिस के खिलाड़ी व कोच प्रदीप कुमार श्रीवास्तव को नितेश कुमार नीतू द्वारा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। सभी आयोजन सदस्यों को मुरलीगंज लॉयंस क्लब द्वारा सम्मानित भी किया गया।
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
January 25, 2026
Rating:


No comments: