इस प्रतियोगिता के लिए मधेपुरा जिले के जाने माने डेंटल सर्जन रूद्राक्ष टेंटल इंप्लांट हास्पिटल के संस्थापक डॉ० प्रणव प्रताप सिंह का चयन 35वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप कंपिटिशन के लिए 50 मीटर ओपन साइट राइफल इवेंट के लिए हुआ है। आगामी 03 अगस्त से 06 अगस्त तक पटना के विक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में क्वालिफ़ाई करने वाले शूटरों को जोनल तथा नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के लिए खेलने का अवसर मिलेगा।
शूटिंग कोच सहरसा जिला राइफल संघ के सचिव सह शूटिंग कोच के अलावे वरिष्ठ शूटिंग कोच सह आर्म्स विशेषज्ञ तथा मुंगेर जिला राइफल संघ के सचिव अवधेश कुमार सिंह तथा राष्ट्रीय निशानेबाज अनिमेष कुमार से नवोदित शूटर डॉ० प्रणव प्रताप सिंह ने आयोजित प्रशिक्षण शिविर में टारगेट फायरिंग का विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किया। साथ ही खेल से संबंधित आईएसएसएफ एवं एनआरएआई के नवीन तथा संशोधित नियम, रेंज प्रोटोकॉल, एमिंग तथा फायरिंग तकनीक, योग एवं श्वास-प्रश्वास नियंत्रण के गुर सिखाए गए।
वहीं सभी प्रतिभागी शूटरों को आर्म्स एक्ट 1959 तथा आर्म्स रूल 2016 के आवश्यक बिंदुओं को बताया गया साथ ही सेफ्टी एवं सेफ हैंडलिंग सह स्टोरेज के साथ साथ फर्स्ट एड से संबंधित मूलभूत तथ्यों की जानकारी प्राप्त कर शूटिंग की बारीकियों को जाना। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत डा० प्रणव आत्म विश्वास के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूर्णतः तैयार हैं। उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सहरसा जिला राइफल संघ के सचिव त्रिदिव सिंह ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
(वि. सं.)

No comments: