प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक दीनापट्टी की ओर से आ रही थी। उसी दौरान सामने से तेज गति में आ रही बस ने टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर घर की बाउंड्री में घुस गई। बाइक पर सवार रामपुर निवासी भोली यादव और पैक्स अध्यक्ष प्रभाष यादव घायल हो गए। प्रभाष यादव के पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है, वहीं भोली यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि यदि बस घर के और भीतर घुस जाती, तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। वहीं, हादसे के तुरंत बाद बस चालक और कंडक्टर मौके से फरार हो गए। यात्री अन्य वाहनों से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। घटना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत एक चौकीदार को भी तैनात किया गया है।

No comments: