प्रतियोगिता का टॉपिक था "मेरे सपनों का भारत". प्रत्येक विद्यालय से कुल पांच छात्रों में प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट का समय दिया गया. कुल 25 छात्रों में होली क्रॉस स्कूल की वर्ग दशम की छात्रा लक्ष्मी कुमारी ने 'मेरे सपनों का भारत' पर मनमोहक भाषण देकर प्रशाल में उपस्थित सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया. लक्ष्मी कुमारी ने प्रथम व स्वस्तिका मलिक (वर्ग दशम) को तृतीय पुरस्कार मिला.
हॉली क्रॉस स्कूल के प्रतिभागियों के साथ उपस्थित स्काउट शिक्षक सुरंजन कुंडू ने बताया कि विद्यालय प्राचार्य डॉ वंदना कुमारी के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन तथा उप प्राचार्य सुरेश कुमार वर्मा के प्रयासों तथा छात्रों तथा अभिभावक के मेहनत व सहयोग से यह अद्भुत सफलता मिली. प्राचार्य डॉक्टर बन्दना कुमारी, विद्यालय सचिव गजेंद्र कुमार, पीजीटी मोतिउर रहमान सहित विद्यालय परिवार ने सभी छात्रों को बधाई दिया.
ज्ञात हो कि चयनित छात्र भारत सरकार द्वारा गुजरात में होने वाले अगले प्रतियोगिता में भाग लेंगे. कहा कि 79वें आजादी दिवस के पूर्व दिवस पर इस बड़ी सफलता से छात्रों और शिक्षकों में उत्सवी माहौल है.
(नि. सं.)
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
August 12, 2025
Rating:

No comments: