शिक्षकों के समन्वय से बच्चों के शैक्षणिक विकास पर दिया जायेगा विशेष ध्यान: राजश्री टंडन

आरडीडीई (क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक) के निर्देश के आलोक में पड़रिया पंचायत के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर बिहारीगंज के प्रधानाध्यापक पद पर राजश्री टंडन ने सोमवार को योगदान किया। स्कूल के निवर्तमान प्रभारी प्रधानाध्यापक मिथिलेश कुमार सहित विद्यालय के शिक्षक, कर्मी एवं बच्चों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

योगदान के पश्चात राजश्री टंडन ने कहा कि स्कूल के शैक्षणिक माहौल में सकारात्मक बदलाव के लिये हर संभव प्रयास किया जायेगा। सभी शिक्षकों के समन्वय से बच्चों के शैक्षणिक विकास पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन का आधार है। इसलिए सभी बच्चे नियमित रूप से स्कूल आवेंगे और मन लगाकर शिक्षा ग्रहण करेंगे।

मौके पर राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, श्रवण कुमार, दीपक कुमार, रमेश कुमार, अभिषेक कुमार, रामदेव साह, रौशन कुमार, राहुल कुमार, मो.  रज्जाक, श्रुति


स्नेहा, पूजा रानी, प्रियंका कुमारी, सीता कुमारी, आरती कुमारी, रूपा रानी, लालसा गिरी, पूनम कुमारी, रीता कुमारी, अमित कुमार, राकेश कुमार, सुधा मौर्य सहित अन्य मौजूद थे।

(नि. सं.)

शिक्षकों के समन्वय से बच्चों के शैक्षणिक विकास पर दिया जायेगा विशेष ध्यान: राजश्री टंडन शिक्षकों के समन्वय से बच्चों के शैक्षणिक विकास पर दिया जायेगा विशेष ध्यान: राजश्री टंडन Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.