दूसरी सोमवारी पर लायंस क्लब "उड़ान" द्वारा महादेव भक्तों के बीच प्रसाद वितरण

मुरलीगंज | श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर लायंस क्लब "उड़ान" की ओर से स्थानीय कचहरी परिसर स्थित श्री श्री 108 नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8 बजे से हुई, जिसमें शिवभक्तों को 51 किलो बुंदिया का प्रसाद वितरित किया गया।

इस आयोजन में लायंस क्लब उड़ान के सदस्य बढ़-चढ़कर शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जोन चेयरपर्सन डॉ. रूपेश ने की। उनके साथ संस्थापक अध्यक्ष डॉ. मानव सिंह, सचिव रोहन मिश्रा, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार, डॉ. साकेत कुमार, रणजीत कुमार सिंह, डॉ. श्याम कुमार, सुमन कुमार, राहुल अग्रवाल, कुमार गौरव, राकेश कुमार सिंह, डॉ. प्रमोद कुमार वर्मा, राहुल कुमार, अजय कुमार, संजय सुमन, चंचल कुमार, पारस सर्राफ, गोपी कृष्ण 'वीडियो जी' और कृष्ण मोहन जी सहित कई अन्य सदस्य मौजूद रहे।

लायंस क्लब उड़ान के सदस्यों ने बताया कि सावन में भगवान शिव की आराधना के साथ सेवा कार्य करना क्लब का उद्देश्य है। इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे। श्रद्धालुओं ने क्लब की इस पहल की सराहना की और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।

दूसरी सोमवारी पर लायंस क्लब "उड़ान" द्वारा महादेव भक्तों के बीच प्रसाद वितरण दूसरी सोमवारी पर लायंस क्लब "उड़ान" द्वारा महादेव भक्तों के बीच प्रसाद वितरण Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 21, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.