राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मधेपुरा व्यवहार न्यायालय परिसर से सोमवार को मध्यस्थता जागरूकता रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

इस रथ का उद्देश्य गांव-गांव जाकर लोगों को मध्यस्थता के महत्व और इसके लाभों के प्रति जागरूक करना है। यह रथ मधेपुरा सदर सहित सिंहेश्वर और अन्य प्रखंडों में भ्रमण करेगा। 

प्रधान जिला जज ने कहा कि न्याय प्रणाली को सुगम, सुलभ और त्वरित बनाने में मध्यस्थता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसे प्रयासों से न केवल लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा, बल्कि न्यायालयों पर भार भी कम होगा। 

इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश संतोष कुमार तिवारी, एडीजे-1 वीरेंद्र चौबे, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव पूजा कुमारी शाह एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारीगण, सिविल कोर्ट के कर्मचारी व अधिवक्ता मौजूद रहे।

 प्रत्येक पंचायत स्तर तक इस रथ के माध्यम से मध्यस्थता प्रक्रिया की जानकारी पहुंचाने की योजना है, ताकि आमजन छोटे-छोटे विवादों को कोर्ट के बाहर आपसी सहमति से सुलझाने के प्रति प्रेरित हो सकें।
(रिपोर्ट: मनीष कुमार)
राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान के तहत मध्यस्थता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 22, 2025 Rating: 5

1 comment:

Powered by Blogger.