काशी की तर्ज पर सिंहेश्वरनाथ में शिव आराधना सह महाआरती का दिखता है भव्य नजारा

बिहार के प्रसिद्ध बाबा सिंहेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण के शिव गंगा तट पर सावन के दूसरे सोमवार को पूजा करने भारी भीड़ उमड़ी. वहीं शाम में श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन सह तापस पंडा समाज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिव आराधना सह महाआरती में एडीएम मधेपुरा अरुण कुमार सिंह, मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह, रोशन ठाकुर, रामजानकी न्यास के सुदेश शर्मा, बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष रीता राय ने भाग लिया।

सावन के दूसरे सोमवार को भाड़ी भीड़ के बीच एडीएम मधेपुरा अरुण कुमार सिंह मुख्य यजमान के रुप में शामिल हुए। पूजा अर्चना तापस पंडा समाज के दीपक ठाकुर, प्रिंस ठाकुर,अरविंद ठाकुर, सागर ठाकुर ने कराया. मौके पर एडीएम ने कहा शिव आराधना सह महाआरती में शामिल होने का पहला अनुभव बहुत सुखद रहा। सच में बनारस काशी का सारा दृश्य प्रस्तुत किया गया जिसे देखकर मन गदगद हो गया।

मौके पर मंदिर न्यास समिति के सदस्य विजय कुमार सिंह और रोशन ठाकुर ने भी फाउंडेशन के द्वारा संचालित शिव आराधना सह महाआरती और श्रावणी मेला सेवा शिविर की सराहना की। इस अवसर पर फाउंडेशन परिवार के द्वारा एडीएम मधेपुरा अरुण कुमार सिंह को बाबा सिंहेश्वरनाथ की तस्वीर देकर स्वागत किया गया। 

मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, मुख्य प्रबंधक सागर यादव,गौरव कुमार झा,मनीष मोदी, शोनू भगत, उज्ज्वल कुमार, राम कुमार बिट्टू चौरसिया, प्रिंस कुमार,मुकेश कुमार, रिशभ कुमार, आनंद कुमार विष्णु गुप्ता, कन्हैया कुमार, सहित अन्य उपस्थित थे।

काशी की तर्ज पर सिंहेश्वरनाथ में शिव आराधना सह महाआरती का दिखता है भव्य नजारा काशी की तर्ज पर सिंहेश्वरनाथ में शिव आराधना सह महाआरती का दिखता है भव्य नजारा Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 22, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.