मामला बीते बुधवार की रात्रि का है। बताया जा रहा है कि पंचायत मे करीब साढ़े पांच एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की कोशिश को लेकर यह विवाद चल रहा था। जिस पर कुछ ग्रामीण वर्षों से कब्जा जमाए हुए हैं। वहीं बुधवार की रात गांव के ही नथन यादव, प्रमोद यादव समेत अन्य लोग मंदिर परिसर में पहुंचे और रॉड-डंडे से मुखिया और उनके सहयोगी दिनेश यादव उर्फ क्रांति यादव पर हमला कर दिया। इस हमले में मुखिया को सिर, सीना और हाथ पैर में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दिनेश यादव का भी हाथ टूट गया है ।
परिजनों ने बताया कि हमले के बाद जब उन्हें जानकारी मिली तो गंभीर रूप से घायल मुखिया समेत अन्य घायलों को लेकर सबसे पहले भतनी थाना पहुंचे, जिसके बाद कुमारखंड पीएचसी ले गए। जहां से दोनों को गंभीर हालत में मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वहीं इस मामले को लेकर मुखिया की पत्नी गुड्डी कुमारी ने बताया कि घटना अचानक नहीं हुई, बल्कि पहले से ही इसकी आशंका थी। क्योंकि हमलावरों ने पूर्व में मुखिया को जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस संबंध में थाना में आवेदन भी दिया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि मंदिर और सामुदायिक भवन को छोड़कर बाकी करीब चार एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिसे खाली कराने के लिए मुखिया लगातार प्रयास कर रहे थे। वहीं मुखिया के चचेरे भाई ने भी बताया कि सार्वजनिक उपयोग के लिए चिन्हित इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की पहल से नाराज होकर हीं दूसरे पक्ष ने यह हमला किया है।
फिलहाल दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। वहीं इस मामले मे मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान मे आया है. तत्काल जाँच की जा रही है, बहुत जल्द दोषियों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।

No comments: