बिशनपुर सुंदर पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला: गंभीर रूप से घायल

मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड के विशनपुर सुंदर पंचायत के मुखिया गोपाल कुमार ठाकुर पर गांव के ही चार-पांच लोगों ने बुधवार रात उस समय जानलेवा हमला कर दिया जब वह मंदिर परिसर में अपने सहयोगियों के साथ बैठे थे। 

घटना के पीछे कारण बताया जा रहा है कि पंचायत की करीब साढ़े पांच एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की कोशिश को लेकर यह विवाद चल रहा था। जिस पर कुछ ग्रामीण वर्षों से कब्जा किए हुए हैं। बुधवार की रात गांव के ही नथन यादव, प्रमोद यादव समेत अन्य लोग मंदिर परिसर में पहुंचे और रॉड-डंडे से मुखिया और उनके सहयोगी दिनेश यादव उर्फ क्रांति यादव पर हमला कर दिया।

इस हमले में मुखिया को सिर, सीना और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं। वहीं दिनेश यादव का भी हाथ टूट गया। परिजनों ने बताया कि हमले के बाद जब उन्हें जानकारी मिली तो वे उन्हें लेकर सबसे पहले भतनी थाना पहुंचे, जिसके बाद कुमारखंड पीएचसी ले गए। जहां से दोनों को गंभीर हालत में मधेपुरा के जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया।

मुखिया की पत्नी गुड्डी कुमारी ने बताया कि हमलावरों ने पूर्व में मुखिया को जान से मारने की धमकी दी थी। इस संबंध में थाना में आवेदन भी दिया गया था। उन्होंने बताया कि मंदिर और सामुदायिक भवन को छोड़कर बाकी करीब चार एकड़ जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर रखा है, जिसे खाली कराने के लिए मुखिया लगातार प्रयास कर रहे थे। 

वहीं मुखिया के चचेरे भाई ने भी बताया कि सार्वजनिक उपयोग के लिए चिन्हित इस जमीन को अतिक्रमणमुक्त कराने की पहल से नाराज होकर ही दूसरे पक्ष ने यह हमला किया है। फिलहाल दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई है। भतनी थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

बिशनपुर सुंदर पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला: गंभीर रूप से घायल बिशनपुर सुंदर पंचायत के मुखिया पर जानलेवा हमला: गंभीर रूप से घायल Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on July 24, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.