रक्तदान सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को मधेपुरा लायंस क्लब फेमिना के द्वारा सदर अस्पताल मधेपुरा में रक्तदान का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल पाँच लोगों ने रक्त दान किया जिसमे लायंस क्लब मधेपुरा फेमिना की अध्यक्ष लायन अग्रणी घोष, सचिव लायन अनिता कुमारी तथा तीन अन्य लोगों ने भी रक्तदान किया है ।
इस अवसर पर लायन सारिका कुमारी, लायन आरती घोष,लायन अर्पणा कुमारी और लायन रिंकू सिंह आदि उपस्थित थे । इस कार्यक्रम में RC लायन चंद्रशेखर, अध्यक्ष लायंस क्लब मधेपुरा लायन मनीष सर्राफ, उपाध्यक्ष लायन इंद्रनील घोष आदि ने सभी रक्त वीर को जूस और रसगुल्ला खिलाकर सम्मान दिया।
(नि. सं.)
लायंस क्लब फेमिना ने किया रक्तदान का आयोजन
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 11, 2025
Rating:
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
June 11, 2025
Rating:

No comments: