नशा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, घर घर जाकर चलाया नशा विरोधी अभियान

 मधेपुरा मे नशा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, घर घर जाकर चलाया नशा विरोधी अभियान, साथ ही समाज में  नशा के आदी युवाओं से की गई नशा नहीं करने की अपील। 

नशा विरोधी अभियान के तहत आज मधेपुरा सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहा घाट के ग्रामीणों ने शहर में बढ़ते नशा को लेकर चलाया जनजागरुकता अभियान, खासकर नशा के जद मे जा रहे युवाओं और अन्य लोगों से नशा नहीं सेवन करने हेतु की अपील। बता दें कि एक साथ बड़ी संख्या में महिला व पुरुष सड़क पर उतरकर नशा विरोधी अभियान चलाया। साथ ही इस मौके पर अभियान में शामिल लोगों ने सरकार से मधेपुरा हीं नहीं बल्कि पूरे बिहार मे नशा के खिलाफ मुहीम चलाने व जनजागरूकता अभियान चलाने की मांग की है। 

अभियान में शामिल लोगों ने कहा कि बिहार मे वर्ष 2016 से शराब बंदी क़ानून लागू किया गया है लेकिन हर एक जगह खुलेआम नशीली पदार्थ बिक रही है जिससे खासकर नयी पीढ़ी के युवाओं मे नशे  लत बढ़ गयी है और ये युवा नशायुक्त कोडिन, टेबलेट और स्मैक जैसे कई अन्य नशा करने लगे हैं। लिहाजा आज स्थिति यह हो गयी है कि समाज मे छोटे बच्चे से लेकर 15 और 16 वर्ष के युवा नशा के जद मे पहुँच चुके हैं जिससे सामाजिक वातावरण पर भी आघात पहुँच रहा है. इतना ही नहीं, स्मैक आदि नशा का प्रचलन भी काफ़ी तेजी से बढ़ता जा रहा है, जिससे युवाओं के सेहत पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता जा रहा है। 

कार्यक्रम मे शामिल लोगों ने इस नशा जनजागरूकता अभियान को एक मुहीम जैसे चलाने की बात कही है. वहीं कार्यक्रम मे शामिल महिला ने अपनी गहरी चिंता जाहिर कर बताया कि युवाओं मे नशे की ऐसी लत लग गयी है कि घर का अनाज और मवेशी भी बेच कर नशा करते हैं. इससे भी बात नहीं बनती है तो चोरी और छिनतई कर नशायुक्त सामग्री खरीद कर नशा का सेवन करते हैं जिस पर रोक लगना और लगाना सभी लोगों की दायित्व है।


नशा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, घर घर जाकर चलाया नशा विरोधी अभियान नशा के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग, घर घर जाकर चलाया नशा विरोधी अभियान Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on June 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.