सेवानिवृत्त सैनिक के घर बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम

मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर लाही गांव में बुधवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। यह वारदात उस वक्त हुई जब घर के सदस्य एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के यहां गए हुए थे। चोरों ने इस मौके का फायदा उठाकर घर का ताला तोड़ा और लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

चोरी की यह घटना सेवानिवृत्त सैनिक शिवनारायण यादव के घर हुई है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वे अपने पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाहर गए थे। गुरुवार की सुबह जब वे लौटे तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के अंदर का सा

रा सामान बिखरा पड़ा था।  चोरों ने करीब 5 लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली है।

चोरी गए सामानों में शादी के लिए रखे गए कीमती आभूषण, तांबा और कांसे के बर्तन, कपड़े, लगभग 50 हजार रुपये नकद, साथ ही गाड़ी और जमीन के जरूरी कागजात शामिल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही शंकरपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।

शंकरपुर थाना अध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

सेवानिवृत्त सैनिक के घर बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम सेवानिवृत्त सैनिक के घर बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on May 02, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.