सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। शव की स्थिति काफी खराब होने के कारण यह अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला की मौत कई दिन पहले हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक महिला की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। शव के शरीर पर कुछ पहचान चिन्ह भी मिले हैं। महिला के दोनों पैरों में चांदी की बिछिया और हाथों में चूड़ियाँ थीं। खास बात यह रही कि मृतका के हाथ पर 'शकुंतला देवी' नाम खुदा हुआ पाया गया, जिससे पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है।
इस मामले में मुरलीगंज थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने जानकारी दी कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। शव की पहचान होते ही मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की भी जांच कर रही है ताकि मृतका की पहचान सुनिश्चित की जा सके।
घटना के बाद से इलाके में दहशत और चर्चा का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को मृतका के संबंध में कोई जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

No comments: