इस संबंध में थानाध्यक्ष राधवेंद्र नारायण ने बताया कि वे स्वयं एसआई प्रशांत कुमार, एएसआई दिलीप कुमार मधुकर, व राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती पर निकले हुए थे। इसी दौरान गुप्त सूचना पर पुलिस करड़िया हरिजन टोला छठ घाट मोड़ के पास पहुंचे। वहां पहुंचते ही एक युवक की जांच की तो उसके कमर से एक देशी कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया। जिसके बाद बरामद हथियार को जब्त कर उक्त आरोपी युवक व थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत के वार्ड 4 निवासी भवेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
((रिपोर्ट: मीना कुमारी/ मधेपुरा टाइम्स)

No comments: