सुनसान घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी से इलाके में दहशत

 मधेपुरा जिला के मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत वार्ड नंबर 4 गोसाई टोल में शनिवार की रात एक सुनसान घर को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। चोरों ने घर का ताला तोड़कर लाखों रुपए मूल्य के जेवरात, कीमती कपड़े एवं अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। इस घटना से पूरे मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने मुरलीगंज थाना को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त घर के स्वामी स्वर्गीय सरयुग प्रसाद साह के पुत्र शिवम कुमार अपनी मां के साथ बीते बुधवार को किसी पारिवारिक कार्यवश सहरसा गए थे। जब शनिवार की सुबह वे अपने घर लौटे, तो देखा कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के भीतर प्रवेश करने पर पाया कि सभी अलमारियां और संदूक टूटे पड़े हैं और सारा सामान बिखरा हुआ है। इसके बाद उन्होंने तत्काल मुरलीगंज पुलिस को फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी।

शिवम कुमार (पीड़ित)

शिवम कुमार ने बताया कि चोरों ने घर से लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात, कीमती कपड़े एवं अन्य बेशकीमती सामान चुरा लिया है। चोरी गए जेवरात में सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली, चूड़ियां, हार एवं चांदी के सिक्के, बर्तन आदि शामिल हैं। उन्होंने आशंका जाहिर की कि चोर पहले से घर की गतिविधियों पर नजर रखे हुए थे और घर खाली होने का फायदा उठाकर इस घटना को अंजाम दिया।

घटना के विषय में जानकारी देती शिवम कुमार की माता

घटना की सूचना मिलते ही मुरलीगंज थाना प्रभारी मनोज पासवान दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि चोरी की यह वारदात काफी सुनियोजित प्रतीत हो रही है।  जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा भी थाना प्रभारी ने किया है।

उधर, इलाके के लोगों ने लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताई है। लोगों का कहना है कि बीते कुछ महीनों में मुरलीगंज एवं आसपास के इलाकों में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, जिससे आमजन भय के साए में जीने को मजबूर हैं। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि गश्ती बढ़ाने और चोर गिरोह का जल्द पर्दाफाश करने की मांग की है।

सुनसान घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी से इलाके में दहशत सुनसान घर को चोरों ने बनाया निशाना, लाखों की चोरी से इलाके में दहशत Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on April 19, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.