कोचिंग संचालक ने की पत्नी की हत्या: दहेज और अवैध संबंध के आरोप

मधेपुरा जिले के मुरलीगंज प्रखंड के जोरगामा पंचायत वार्ड नंबर 3 में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां आरोप के मुताबिक कोचिंग संचालक विपिन साह ने अपनी पत्नी काजल कुमारी के साथ पहले मारपीट की और फिर उसे जहर देकर मार डाला। यह घटना सोमवार 25 मार्च की शाम की बताई जा रही है।

विवाहिता के मौत के बाद मृतिका के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर फरार हो गए। मृतका की मां हीरा देवी ने बताया कि वह कटिहार जिले के बरारी थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर की रहने वाली है और उनकी बेटी काजल की शादी करीब ढाई वर्ष पूर्व विपिन साह से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उनकी बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। विशेष रूप से मोटरसाइकिल की मांग को लेकर ससुराल में उसे प्रताड़ना झेलनी पड़ी।

इसके अलावा, हीरा देवी ने बताया कि विपिन साह का किसी कोचिंग में पढ़ने वाली लड़की के साथ प्रेम संबंध था, जिसके कारण वह अपनी पत्नी के साथ अक्सर मारपीट करता था। उन्होंने आशंका जताई कि इसी कारण उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पहले मृतक महिला का पति कुमारखंड थाना क्षेत्र के रहटा वार्ड नंबर 9 में रहता था, लेकिन कुछ समय पहले उसने मुरलीगंज के जोरगामा पंचायत वार्ड नंबर 3 में घर बनाकर कोचिंग सेंटर स्थापित कर लिया था।

मृतका के भाई शेखर कुमार ने बताया कि विवाह के बाद से ही दहेज में गाड़ी की मांग कर रहा था। जब मायके वाले यह मांग पूरी नहीं कर सके तो उनकी बेटी पर अत्याचार बढ़ गया। सोमवार को पहले उसके साथ मारपीट की गई और फिर जहर देकर उसकी हत्या कर दी गई।  उसकी बहन को मोटर के पाइप से बेरहमी से पीटा जाता था। अत्याचार के कारण काजल मानसिक रूप से भी परेशान रहने लगी थी।  काजल का एक छह महीने का बच्चा है, जो ऑपरेशन के जरिए पैदा हुआ था। इस सर्जरी के लिए मायके वालों ने एक लाख रुपये खर्च किए थे। 

विपिन व काजल (फ़ाइल फोटो)

मृतिका की मां हीरा देवी तथा भाई  शेखर कुमार ने पति विपिन कुमार, ससुर शालिग्राम साह, देवर मिथुन कुमार सहित अन्य पर हत्या का आरोप लगाया है। कहा कि काजल की हत्या दहेज और उनके पति के अवैध संबंध के कारण की गई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे कुमारखंड थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घटना मुरलीगंज और कुमारखंड के सीमा क्षेत्र में होने के कारण घटना वाले दिन यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया था कि घटनास्थल किस थाना क्षेत्र में है। बाद में उन्हें जानकारी मिली कि आरोपी पति विपिन कुमार पूर्व में रहटा वार्ड 9 का निवासी था जो कि बाद में अपने नए पता मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा वार्ड नम्बर 3 में आ गया। वर्तमान पता की जानकारी के बाद मामला मुरलीगंज थाना को सौंप दिया गया।

वही मामले में मुरलीगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि मृतका के भाई के द्वारा आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है. आवेदन के आलोक में प्राथमिकी  की दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

कोचिंग संचालक ने की पत्नी की हत्या: दहेज और अवैध संबंध के आरोप कोचिंग संचालक ने की पत्नी की हत्या: दहेज और अवैध संबंध के आरोप Reviewed by मधेपुरा टाइम्स on March 25, 2025 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.