जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक डॉक्टर राजेश कुमार के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर सदर अस्पताल मधेपुरा रेफर कर दिया गया। घटना में घायल प्रोजेक्ट इंजीनियर की पहचान सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरा पंचायत के रकिया गांव निवासी इंजीनियर आदित्य सिंह के रूप में की गई है.
घायल इंजीनियर ने बताया कि पूर्णिया के कसबा से साइट विजिट कर लौट रहा था। इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उन्हें बिनोवा ग्राम के आसपास रोककर उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देना शुरू किया. जिसका विरोध करने पर बदमाशों ने चाकू से अंधाधुंध प्रहार कर दिया, जिसमें वह पूरी तरह से घायल हो गया. लेकिन घायल अवस्था में भी बदमाशों को चकमा देकर बाइक के साथ अपनी जान बचाकर भागा. रास्ते में मुरलीगंज और जानकी नगर थाना क्षेत्र की सीमा चैनपुरा के समीप स्थानीय चैनपुरा निवासी मंटू सिंह ने उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में में मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर मधेपुरा रेफर किया गया । घटना की सूचना पाते ही मौके पर मुरलीगंज पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

No comments: