शंकरपुर. / कारी अनंत उच्च माध्यमिक विद्यालय मधैली बाजार की छात्रा सीमा कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा 2025 में 432 अंक प्राप्त किए। वह स्कूल में प्रथम स्थान पर रही। सीमा शंकरपुर निवासी संतोष कुमार सुमन की पुत्री है। पिता इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते हैं। माता बिराना देवी गृहिणी हैं। बेटी की सफलता पर परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है। स्कूल के शिक्षकों ने भी प्रसन्नता जताई।
सीमा मधैली के सरकारी स्कूल के साथ शंकरपुर बाजार स्थित आदर्श विधा निकेतन में भी पढ़ाई करती थी। वह कोल्हुआ गांव में ननिहाल में रहकर पढ़ाई करती थी। सीमा ने बताया कि आगे की पढ़ाई जारी है। मेडिकल या इंजीनियरिंग करने की इच्छा है।
प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार, कुंदन कुमार, दादा संपत्ति लाल यादव, सौरभ कुमार, पंकज कुमार, उपेंद्र कुमार यादव, विजय कुमार, मामा शंकर कुमार सहित कई लोगों ने शुभकामनाएं दीं।
मैट्रिक में 432 अंक लाकर सीमा बनी स्कूल टॉपर
Reviewed by मधेपुरा टाइम्स
on
March 30, 2025
Rating:

No comments: